बरेली में थम नहीं रहा माैताें का सिलसिला, कालेज के प्रोफेसर समेत सात संक्रमितों की माैत, 688 नए पॉजिटिव मिले

Bareilly Coronavirus Second Wave News जिले में सात संक्रमितों की बुधवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वहीं ढाई हजार से ज्यादा जांच में 688 नए कोरोना पाजिटिव मिले। इसके अलावा 1268 का होम आइसोलेशन खत्म हुआ।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:10 AM (IST)
बरेली में थम नहीं रहा माैताें का सिलसिला, कालेज के प्रोफेसर समेत सात संक्रमितों की माैत, 688 नए पॉजिटिव मिले
बरेली में थम नहीं रहा माैताें का सिलसिला, कालेज के प्रोफेसर समेत सात संक्रमितों की माैत, 688 नए पॉजिटिव मिले

बरेली, जेएनएन। Bareilly Coronavirus Second Wave News : जिले में सात संक्रमितों की बुधवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वहीं, ढाई हजार से ज्यादा जांच में 688 नए कोरोना पाजिटिव मिले। इसके अलावा 1268 का होम आइसोलेशन खत्म हुआ। वहीं, एक मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुआ। बरेली कालेज में रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा. पीएन सक्सेना की करीब दस दिन पहले रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।

पहले उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बाद में हालत खराब होने पर उन्हें दिल्ली स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ.पीएन सक्सेना के अलावा उनके स्वजन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं, प्रेमनगर निवासी प्रशांत सुमन की एक निजी कोविड अस्पताल में मौत हुई। वहीं, 300 बेड कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान तीन मरीजों की मौत हुई।

आक्सीजन लेवल कम होने दो संक्रमितों की मौत

राज श्री मेडिकल कालेज में आक्सीजन लेबल कम होने से दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। मृतकों में कुसुमलता निवासी सिविल लाइंस व अनूप द्विवेदी निवासी जनकपुरी बरेली शामिल हैं। अनूप का चार मई से इलाज चल रहा था।

chat bot
आपका साथी