District Panchayat President Chunav : सिर्फ चार लाख के खर्च पर लड़ना हाेगा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, बरेली डीएम ने जारी की गाइडलाइन

District Panchayat President Chunav जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने गाइडलाइन जारी की है। इस चुनाव में कोई भी उम्मीदवार चार लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं कर पाएंगे। उन्हें निर्वाचन व्यय का लेखा जोखा देना होगा

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:48 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:48 AM (IST)
District Panchayat President Chunav : सिर्फ चार लाख के खर्च पर लड़ना हाेगा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, बरेली डीएम ने जारी की गाइडलाइन
District Panchayat President Chunav : सिर्फ चार लाख के खर्च पर लड़ना हाेगा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव

बरेली, जेएनएन। District Panchayat President Chunav : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने गाइडलाइन जारी की है। इस चुनाव में कोई भी उम्मीदवार चार लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं कर पाएंगे। उन्हें निर्वाचन व्यय का लेखा जोखा देना होगा।

गाइडलाइंस के मुताबिक जिले में तीन जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष का मतदान और उसी दिन मतगणना कराई जानी है। चुनाव के लिए 17 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 26 जून तक चलनी है। नामांकन कराने वाले 29 जून तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। यह सभी कार्य कलक्ट्रेट स्थित कक्ष संख्या तीन में होंगे।

कोई भी प्रत्याशी अधिकतम चार नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकता है, लेकिन जमानत राशि सिर्फ एक बार देनी होगी। नाम निर्देशन पत्र पर उम्मीदवार व उसके प्रस्तावक व अनुमोदक का स्वप्रमाणित फोटोग्राफ चस्पा होना, हस्ताक्षर अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र लगाना होगा।

मतदान एकल संक्रमणीय मत द्वारा होगा। मतपत्र सफेद रंग का होगा, जिस पर निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम हिंदी में क्रमानुसार लिखे होंगे। निरक्षरता, अंधता, व अन्य अशक्ता के कारण मतपत्र को पढ़ सकने या उस पर अपना मत अभिलिखित कर सकने में असमर्थ सदस्यों को अपने साथ एक साथी ले जाने की अनुमति होगी। साथी की मांग करने के लिए 48 घंटे पहले आवेदन करना होगा। मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी परिणाम घोषित करेंगे।

chat bot
आपका साथी