दबंगों ने पहले युवक से फोन पर की अभद्रता, नंबर ब्लॉक करने पर दी जान से मारने की धमकी

कर्मचारी नगर क्षेत्र के एक युवक से दबंग लगातार मोबाइल पर अभद्रता कर रहे हैं। पीड़ित के मना करने पर आरोपित जाने से मारने की धमकी देने लगे। इस पर पीड़ित ने जब दबंगों के मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए तो आरोपित नंबर बदलकर फोन कर धमकी देने लगे ।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:56 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:56 AM (IST)
दबंगों ने पहले युवक से फोन पर की अभद्रता, नंबर ब्लॉक करने पर दी जान से मारने की धमकी
पीड़ित ने जान का खतरा जताते हुए सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है।

 बरेली, जेएनएन।  कर्मचारी नगर क्षेत्र के एक युवक से दबंग लगातार मोबाइल पर अभद्रता कर रहे हैं। पीड़ित के मना करने पर आरोपित जाने से मारने की धमकी देने लगे। इस पर पीड़ित ने जब दबंगों के मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए तो आरोपित नंबर बदलकर फोन कर धमकी देने लगे । इस पर परेशान पीड़ित ने जान का खतरा जताते हुए सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। इज्जतनगर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। इज्जतनगर के कर्मचारी नगर निवासी अंशुल गुप्ता ने बताया कि तीन दिनों से उनके मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल आ रही है। निखिल और तीन अन्य युवक जिन्हें वह जानता तक नहीं है। लगातार फोन कर धमकी दे रहे हैं। जब वह नंबर बदल लेता है तो वह दूसरे नंबर से कॉल करते हैं। आरोपित उससे अभद्रता करते है और मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। खौफ में वह घर से निकलने में भी डर रहा है। इंस्पेक्टर केके वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और पता निकाला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी