व्यापारियों की बात सुनकर बरेली महापौर बोले, सिर्फ मार्च तक ही चलेगा पार्किंग का ठेका

शहर में सड़क किनारे पार्किंग के विरोध के चलते महापौर डॉ. उमेश गौतम व्यापारियों से मिलने सिविल लाइंस पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पार्किंग का ठेका सिर्फ मार्च तक ही चलेगा। उसके बाद ठेका को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:58 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:58 AM (IST)
व्यापारियों की बात सुनकर बरेली महापौर बोले, सिर्फ मार्च तक ही चलेगा पार्किंग का ठेका
व्यापारियों की बात सुनकर बरेली महापौर बोले, सिर्फ मार्च तक ही चलेगा पार्किंग का ठेका

बरेली, जेएनएन।  : शहर में सड़क किनारे पार्किंग के विरोध के चलते महापौर डॉ. उमेश गौतम व्यापारियों से मिलने सिविल लाइंस पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पार्किंग का ठेका सिर्फ मार्च तक ही चलेगा। उसके बाद ठेका को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

सड़क किनारे पार्किंग को लेकर कई दिनों से विवाद बना हुआ है। तमाम दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया था। व्यापारी नेता मनजीत सिंह बिट्टू ने बताया कि पार्किंग ठेका को लेकर महापौर ने तमाम व्यापारियों के साथ फैशन प्वाइंट प्रतिष्ठान पर बैठक की। उन्होंने बताया कि हमने पार्किंग शुल्क बंद करके निश्शुल्क पार्किंग की मांग उनके सामने रखी। व्यापारियों को होने वाली परेशानी के बारे में भी बताया।

इस पर महापौर ने कहा कि यह ठेका केवल मार्च तक का ही हुआ है। मार्च के बाद ठेका आगे नहीं बढ़ाएंगे। कहा, व्यापारी पार्किंग की व्यवस्था कर लें, निगम उन्हें सहयोग देगा। बैठक में अमरजीत सिंह, राहुल खंडेलवाल, शानू काजमी, शादाब, गिरीश, मोहित अग्रवाल, मुकेश जैन, श्याम कपूर, सनी आदि व्यापारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी