बरेली में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पुतला दहन मामले में गवाही पूरी, विवेचक ने दर्ज कराए बयान

Ex-CM Mayawati Effigy Burnt Case पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पुतला दहन के आरोप संबंधी मामले में शनिवार को कोर्ट में गवाही पूरी हो गई। बीते समय मामले के वादी ओमकार ने अपने बयानों में अभियोजन कथानक का समर्थन नहीं किया था।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:35 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:35 AM (IST)
बरेली में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पुतला दहन मामले में गवाही पूरी, विवेचक ने दर्ज कराए बयान
बरेली में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पुतला दहन मामले में गवाही पूरी, विवेचक ने दर्ज कराए बयान

बरेली, जेएनएन। Ex-CM Mayawati Effigy Burnt Case : पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पुतला दहन के आरोप संबंधी मामले में शनिवार को कोर्ट में गवाही पूरी हो गई। बीते समय मामले के वादी ओमकार ने अपने बयानों में अभियोजन कथानक का समर्थन नहीं किया था। अदालत ने अगले गवाह के तौर पर मुकदमे के विवेचक एसआइ अशोक कुमार को तलब किया था। शनिवार को विवेचक ने स्पेशल कोर्ट में अपने बयान दर्ज करा दिए। मामले में आरोपित पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह की तरफ से उनके अधिवक्ता ईश्वरी प्रसाद वर्मा ने स्थगन अर्जी दी जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। एक अन्य आरोपित सचिन कोर्ट में हाजिर रहा। अपर सेशन कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख सात दिसंबर नियत कर दी है।

वोटर लिस्ट सुधार की तिथि बढ़ी

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने अधिवक्ताओं की मतदाता सूची में त्रुटि सुधार के लिए पांच दिन का समय दिया है। तीन दिसंबर को सचिव वीपी ध्यानी ने प्राथमिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया था। लिस्ट में त्रुटियों की बात सामने आई है। जिसे संशोधित करने के लिए बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं को समय दिया है। घनश्याम शर्मा ने अधिवक्ताओं का आह्ववान करते हुए कहा कि इस दौरान जिन अधिवक्ताओं के नाम पते में कोई त्रुटि हो तो तत्काल एसोसिएशन के कार्यालय में संपर्क करके त्रुटि संशोधित करा लें।

chat bot
आपका साथी