परचम-ए-नियाजिया से दस रोजा उर्स का आगाज

ख्वाजा कुतुब स्थित विश्व विख्यात खानकाहे आलिया नियाजिया पर शुक्रवार को परचम-ए-नियाजिया लहरा उठा। इसके साथ ही कुतबे आलम शाह नियाज बेनियाज अहमद चिशती कादरी का दस रोजा उर्स शुरू हो गया। सज्जादानशीन हजरत शाह मेंहदी मियां ने परचम कुशाई की रस्म अदा की।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 04:27 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 04:27 PM (IST)
परचम-ए-नियाजिया से दस रोजा उर्स का आगाज
सज्जादानशीन हजरत शाह मेंहदी मियां ने परचम कुशाई की रस्म अदा की।

 बरेली, जेएनएन। ख्वाजा कुतुब स्थित विश्व विख्यात खानकाहे आलिया नियाजिया पर शुक्रवार को परचम-ए-नियाजिया लहरा उठा। इसके साथ ही कुतबे आलम शाह नियाज बेनियाज अहमद चिशती कादरी का दस रोजा उर्स शुरू हो गया। सज्जादानशीन हजरत शाह मेंहदी मियां ने परचम कुशाई की रस्म अदा की। 24 जनवरी तक चलने वाले उर्स में लगातार खानकाही रिवायत के मुताबिक लंगर जारी रहेगा। रोजाना सुबह महफिलखाने में कुरआन ख्वानी की रूहानी महफिल सजेगी और रात को नमाजे इंशा के बाद हिन्दुस्तान के मशहूर व मारूफ कव्वाल नजराना-ए-अकीदत पेश करेंगे। उर्स में तमाम जायरीन चादरपोशी और गुलपोशी करेंगे। शुक्रवार को परचम-ए-नियाजिया का जुलूस नौमहला स्थित दरगाह नासिर मियां से रवाना हुआ। परचम का जुलूस प्रबंधक शब्बू मियां नियाजी की कयादत में निकाला गया। इसमें खानकाहे नियाजिया के साहबजादे जुनैदी मियां नियाज़ी, दरगाह नासिर मियां के खादिम वसीम साबरी, कमाल साबरी,वकील अहमद, शाहिद साबरी व शमशाद, सलीम साबरी, जाबिर साबरी, हनीफ साबरी, साकेत, सुधांशु शर्मा, आरिफ हुसैन, हाजी तारिक, व पुराने शहर के कई अंजुमनें भी शामिल हुई।

मतदान केंद्र पर होंगे छह मतदेय स्थल

 बरेली : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन 22 जनवरी को होना है। इससे पहले मतदान केंद्र और मतदान स्थल के राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं कि मतदान केंद्रों पर 6 मतदान स्थल बनाए जाएंगे। आयोग के विश्लेषण में प्रदेश के 519 मतदान केंद्र पर छह से अधिक मतदेय स्थल हैं। इसमें बरेली समेत सोनभद्र, बलिया, प्रयागराज, गाजियाबाद, गाजीपुर, प्रतापगढ़, बागपत जिले शामिल हैं। इस संबंध में निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं।

chat bot
आपका साथी