Lockdown Update : बरेली में धक्का मुक्की के बीच बस में चढे़ प्रवासी के दस दिन के बच्चे की मौत

घर जाने के लिए बरेली में रायबरेली के दंपती दस दिन के बच्चे के साथ बस में तो चढ गए लेकिन गर्मी और भीड के कारण बच्चे की मौत हो गई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 07:12 PM (IST)
Lockdown Update : बरेली में धक्का मुक्की के बीच बस में चढे़ प्रवासी के दस दिन के बच्चे की मौत
Lockdown Update : बरेली में धक्का मुक्की के बीच बस में चढे़ प्रवासी के दस दिन के बच्चे की मौत

बरेली, जेएनएन। हरियाणा से रायबरेली जा रहे प्रवासी दंपती के दस दिन के बच्चे की उत्तर प्रदेश के बरेली में मौत हो गई। बरेली से बस बदल रहे दंपती तेज गर्मी और धक्का मुक्की के बीच बस में चढ़ने में ताे कामयाब हो गए। लेकिन घर जाने की जल्दी दस दिन के बच्चे की जिंदगी पर भारी पड़ी।

प्रवासियों को बसों द्वारा अपने अपने जिलों में भेजे जाने का दाैर जारी है। हरियाणा से वापस घर लौट रहे रायबरेली के लालगंज में रहने वाले सुरेश और निशा अपने दस दिन के बच्चे के साथ साेमवार को बरेली के टीपीनगर पहुंचे। यहां से वह रायबरेली जाने के लिए भीड़ और गर्मी के बीच दूसरी बस में चढ़ने की जद्​दोजेहद कर रहे थे। वह अपने दस दिन के बच्चे के साथ बस में चढ़ने में सफल हो गए।

लेकिन बस के अंदर दाखिल होने के बाद जब दस दिन के बच्चे में कोई हलचल नहीं हुई निशा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। यह देख दोनों तत्काल बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकाें ने परीक्षण के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सुरेश के अनुसार भीड़ और अधिक गर्मी के चलते बच्चे की माैत हो गई। जिसके बाद दपंती अपने दस दिन के बच्चे का शव लेकर अस्पताल से चले गए।

chat bot
आपका साथी