टेंपो ने तोड़ा रेलवे क्रासिंग बूम, बरेली-सीतापुर हाईवे पर लगा जाम

बरेली सीतापुर हाईवे पर पड़ने वाले हुलास नगरा रेलवे क्रॉसिंग का बूम टूटने से हाईवे पर जाम लग गया। बूम उस समय टूटा जब बरेली से शाहजहांपुर की ओर जा रहे एक टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बूम टूट गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:34 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:34 PM (IST)
टेंपो ने तोड़ा रेलवे क्रासिंग बूम, बरेली-सीतापुर हाईवे पर लगा जाम
टेंपो ने तोड़ा रेलवे क्रासिंग बूम, बरेली-सीतापुर हाईवे पर लगा जाम

बरेली, जेएनएन।बरेली-सीतापुर हाईवे पर पडऩे वाले हुलास नगरा रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार दोपहर एक टेंपो ने बंद बूम में तेजी से टक्कर मारी, जिससे बूम टूट गया। बूम टूटने के कारण रेलवे द्वारा हाईवे का ट्रैफिक रोक दिया गया जिससे हाईवे पर देखते ही देखते कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। गेटमैन द्वारा मौके से टेंपो व टेंपो चालक को पकड़ लिया गया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे टूटा बूम शाम साढ़े चार बजे तक सही नहीं हो सका। टेम्परेरी गेट लगाकर काम चलाया गया।

जिस टेंपो ने बूम में टक्कर मारी वह बरेली की तरफ से शाहजहांपुर जा रहा था। बूम टूटा देख आनन-फानन में रेलवे कर्मी दौड़े। वाहनों को रोका गया, गनीमत रही कि समय रहते दोनों तरफ वाहन रोक लिए गए जिससे बड़ा हादसा टल गया। इधर, इतनी ही देर में दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। ट्रेन के आने पर टेम्परेरी फाटक लगाकर ट्रेनों को गुजारा गया। दोनों तरफ वाहन फंसे रहे। आने-जाने के लिए लोग जूझते रहे। शहर से भी लोग जाम के बारे में जानकारी करते रही। ट्रैफिक पुलिस के साथ फतेहगंज पूर्वी पुलिस भी जाम खुलवाने में जुटी रही। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, बूम देर शाम तक सही किया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी