Bed Entrance Exam 2020 : बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आठ और नौ अगस्त को भी चलेंगी टेम्पो-टैक्सी

नौ अगस्त को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए निजी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट खोलने पर छूट दी जाएगी। आठ और नौ अगस्त को टेम्पो टैक्सी ओला उबर प्राइवेट और सरकारी बसें चलेंंगी।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 05:27 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 05:27 PM (IST)
Bed Entrance Exam 2020 : बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आठ और नौ अगस्त को भी चलेंगी टेम्पो-टैक्सी
Bed Entrance Exam 2020 : बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आठ और नौ अगस्त को भी चलेंगी टेम्पो-टैक्सी

बरेली, जेएनएन। कोविड-19 की वजह से प्रदेश भर में प्रत्येक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित है। जिसमें परिवहन की बसें छोड़ सब बंद रहता है। लेकिन नौ अगस्त को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए निजी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट खोलने पर छूट दी जाएगी। आठ और नौ अगस्त को टेम्पो, टैक्सी, ओला, उबर, प्राइवेट और सरकारी बसें चलती रहेंगी। मुख्य सचिव की ओर से कमिशनर और डीएम को इसके निर्देश भेजे गए हैं।

बरेली बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 30 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 14,800 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। शासन ने शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिसमें कहा है कि परीक्षा में नकल रोकने के लिए हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया जाए।

परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू

हर परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा है कि संवेदनशील स्थानों की सघन जांच कराई जाए। परीक्षार्थियों को गुमराह करने वाले संस्थानों पर कड़ी निगाह रखी जाए।

फर्नीचर को सैनिटाइज कराकर अभ्यर्थियों को बैठाएं

कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के कक्षों और फर्नीचर को अनिवार्य रूप से सैनिटाइज कराने के बाद ही परीक्षार्थियों को बैठाया जाए। प्रवेश के समय उनकी थर्मल स्क्रीङ्क्षनग अनिवार्य होगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को मास्क लगाकर ही केंद्र पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी