बरेली के नवाबगंज में तहसीलदार ने फिर पकड़ा अवैध खनन

नवाबगंज क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को गुरुवार को तहसीलदार ने पकड़ लिया। गुरुवार को तहसीलदार शेर बहादुर सिंह को ग्राम बिथरी में जेसीबी से अवैध खनन किए जाने की सूचना मिली। उन्होनें गांव में छापामारी की तो मौके पर जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन करती हुई मिली।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:20 PM (IST)
बरेली के नवाबगंज में तहसीलदार ने फिर पकड़ा अवैध खनन
नवाबगंज क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को गुरुवार को तहसीलदार ने पकड़ लिया।

बरेली, जेेेएनएन।नवाबगंज क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को गुरुवार को तहसीलदार ने पकड़ लिया। गुरुवार को तहसीलदार शेर बहादुर सिंह को ग्राम बिथरी में जेसीबी से अवैध खनन किए जाने की सूचना मिली। जिस पर उन्होनें गांव में छापामारी की तो मौके पर एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन करती हुई मिली। तहसीलदार को देख जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में  लेकर पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया। तहसीलदार ने इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी है। तहसील प्रशासन की लगातार कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। वही 2 दिन पहले भी एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने गरगईया गांव के पास से खनन माफिया की जेसीबी व ट्रैक्टर को पकड़कर सीज कर दिया था।

chat bot
आपका साथी