पुलिस हिरासत से भागी किशोरी रेलवे स्टेशन पर मिली, मेडिकल के दौरान जिला अस्पताल थी भागी

दो दिन पूर्व जिला अस्पताल से मेडिकल के दौरान पुलिस हिरासत से भागी किशोरी को मंगलवार को पुलिस ने टिसुआ स्टेशन से बरामद कर लिया है। उस दौरान किशोरी पुलिस को अकेले ही टहलती मिली। पुलिस ने किशोरी से पूछताछ कर कोर्ट में उसके बयान कराने के लिए पेश करेगी।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 03:11 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 03:11 PM (IST)
पुलिस हिरासत से भागी किशोरी रेलवे स्टेशन पर मिली, मेडिकल के दौरान जिला अस्पताल थी भागी
पुलिस हिरासत से भागी किशोरी को मंगलवार को पुलिस ने टिसुआ स्टेशन से बरामद कर लिया है।

बरेली, जेएनएन।  दो दिन पूर्व जिला अस्पताल से मेडिकल के दौरान पुलिस हिरासत से भागी किशोरी को मंगलवार को पुलिस ने टिसुआ स्टेशन से बरामद कर लिया है। उस दौरान किशोरी पुलिस को अकेले ही टहलती मिली। पुलिस ने किशोरी से पूछताछ कर अब कोर्ट में उसके बयान कराने के लिए पेश करेगी। 24 जनवरी के दिन एक महिला सिपाही के साथ मेडिकल के लिए जिला अस्पताल किशोरी को भेजा गया था।वहीं पर महिला सिपाही की लापरवाही के चलते किशोरी महिला कांस्टेबल को चकमा देकर फरार हो गई थी। जिस पर लड़की के स्वजन एसएसपी रोहित सिंह सजवान से शिकायत की थी। जिसके बाद उन्होंने लड़की को खोजने के साथ ही पुलिस हिरासत से भागने के मामले में रिपोर्ट तलब की थी। जिसके बाद से पुलिस किशोरी की तलाश कर रही थी। 26 जनवरी की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी टिसुआ स्टेशन पर टहलती देखी गई है। जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को बरामद किया।

सूदखोर ने 3.40 लाख की जगह मांगे 12 लाख

 बरेली : इज्ज्तनगर क्षेत्र निवासी प्रीती ने इज्जतनगर थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि उनके पति चंदू लाल ने एक सूदखोर से 3.40 लाख उधार लिए थे। वह अब तक आरोपित को सात लाख वापस कर चुके हैं। बावजूद इसके सूदखोर अब 12 लाख रुपये मांग रहा है। आरोप है कि सूदखोर आए दिन घर पर आकर बदसलूकी करता है। बुधवार को सूदखोर ने पति को एयरफोर्स गेट पर रोक लिया और धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी