खाते में पड़ा पैसा वापस न जमा किया तो रुकेगा शिक्षकों का वेतन

सर्व शिक्षा अभिभयान के तहत विद्यालय प्रबंध समिति और ग्राम शिक्षा समिति के खाते में 31 मार्च 2019 तक शेष बची धनराशि को वापस जमा न करना अब शिक्षकों को भारी सकता है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:36 AM (IST)
खाते में पड़ा पैसा वापस न जमा किया तो रुकेगा शिक्षकों का वेतन
खाते में पड़ा पैसा वापस न जमा किया तो रुकेगा शिक्षकों का वेतन

बरेली, जेएनएन। सर्व शिक्षा अभिभयान के तहत विद्यालय प्रबंध समिति और ग्राम शिक्षा समिति के खाते में 31 मार्च 2019 तक शेष बची धनराशि को वापस जमा न करना अब शिक्षकों को भारी सकता है। कई बार निर्देश दिए जाने के बाद भी अब तक करीब चार करोड़ रुपये बकाया है।

अब परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को 17 अगस्त तक का समय दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में वेतन रोक दिया जाएगा। दरअसल, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समिति और ग्राम शिक्षा समिति के खाते में पैसा जारी किया गया था। 31 मार्च 2019 तक अप्रयुक्त या अवशेष धनराशि को जिला परियोजना कार्यालय के नवीन बचत खाते में 4 अगस्त तक जमा करने का समय दिया गया।

लेकिन फिर भी पैसा वापस नहीं जमा किया गया तो 14 अगस्त तक फिर से मौका दिया गया। इस बीच तीन करोड़ 60 लाख रुपये खाते में में जमा हो गए। लेकिन करीब चार करोड़ रुपये अब तक बकाया हैं। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि 17 अगस्त तक बकाया न जमा करने पर शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी