Basic Education : माइक्रोटीचिंग में फेल हुए शिक्षक, नही बता पाएं ऋतुओं के नाम Bareilly News

एआरपी चयन परीक्षा की माइक्रो टीचिंग में बेसिक के शिक्षक आसान से सवालों के जबाव नहीं दे सके। भारतीय जलवायु पर आधारित मौसम की परिभाषा और तीन प्रमुख मौसम के नाम नहीं बता सकें।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 10:33 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 01:48 PM (IST)
Basic Education : माइक्रोटीचिंग में फेल हुए शिक्षक, नही बता पाएं ऋतुओं के नाम Bareilly News
Basic Education : माइक्रोटीचिंग में फेल हुए शिक्षक, नही बता पाएं ऋतुओं के नाम Bareilly News

जेएनएन, बरेली : अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) चयन परीक्षा की माइक्रो टीचिंग में बेसिक के शिक्षक आसान से सवालों के जबाव नहीं दे सके। भारतीय जलवायु पर आधारित मौसम की परिभाषा और तीन प्रमुख मौसम के नाम तक नहीं बता सके। 30 शिक्षक पढ़ाई के कौशल प्रदर्शन फिसड्डी साबित हुए। सामाजिक विज्ञान में सम्मिलित हुए 22 में से सिर्फ 16 शिक्षक ही फेल हो गए। इसमें एक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार भी शामिल है।

ब्लाक समन्वयक (एबीआरसी) और न्याय पंचायत समन्वयक (एनपीआरसी) पद को समाप्त कर 15 ब्लॉकों के लिए एआरपी पद पर पांच-पांच शिक्षकों का चयन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर में लिखित में परीक्षा में उत्तीर्ण 79 अभ्यर्थियों को माइक्रो टीचिंग के लिए बुलाया गया। इसमें चार ने परीक्षा छोड़ दी। 75 में से सिर्फ 45 अभ्यर्थी ही सफल हो सके।

जिला समन्वयक चंद्रभानु सिंह यादव ने बताया कि गणित में 19 विज्ञान में 13, सामाजिक विज्ञान में 6, अंग्रेजी में तीन और हिंदी में चार अभ्यर्थी उत्तीर्ण रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) तनुजा त्रिपाठी ने बताया कि सीडीओ के निदेशन में माइक्रो टीचिंग कराई गई। अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों में दस वर्ष एबीआरसी के पद पर तैनात शिक्षक भी शामिल हैं। उत्तीर्ण शिक्षकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। 

chat bot
आपका साथी