यूपी बोर्ड परीक्षा शुल्क माफ करने के लिए शिक्षक विधायक संजय कुमार ने सीएम को लिखा पत्र
यूपी बोर्ड परीक्षा शुल्क माफ करने के लिए शिक्षक विधायक संजय कुमार ने सीएम को लिखा पत्र
बरेली-मुरादाबाद खंड से शिक्षक विधायक संजय कुमार (गुरुजी) ने मुख्यमंत्री से यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का शुल्क माफ करने के लिए पत्र लिखा है।
Publish Date:Wed, 05 Aug 2020 09:57 AM (IST) Author: Abhishek Pandey
बरेली, जेएनएन : बरेली-मुरादाबाद खंड से शिक्षक विधायक संजय कुमार (गुरुजी) ने मुख्यमंत्री से यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का शुल्क माफ करने के लिए पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा है कि कोविड 19 महामारी की वजह से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक शुल्क जमा करने में असमर्थ हैं। इसलिए शुल्क माफ करने से उन्हें राहत मिलेगी। अगर इसमें कोई समस्या है तो अंश मात्र शुल्क ही लिया जाए। इसके अलावा ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तारीख भी 15 दिन बढ़ाई जाए।