बरेली के चंदपुर बिचपुरी के लोगों से मिलने पहुंचे मौलाना तौकीर रजा, बीडीए ने की थी कार्रवाई

नबीरे आला हजरत कायदे मिल्लत व इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल (आइएमसी) मुखिया मौलाना तौकीर रजा मंगलवार को चंदपुर बिचपुरी में लोगों से मिलने पहुँचे। वहां लोगों ने शाही अंदाज़ मे उनका स्वागत किया। तौकीर रजा ने वहा सब से पहले धर्मस्थल का मुआयना किया।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 01:46 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 01:46 PM (IST)
बरेली के चंदपुर बिचपुरी के लोगों से मिलने पहुंचे मौलाना तौकीर रजा, बीडीए ने की थी कार्रवाई
बाद में लोगों ने विरोध स्वरूप बीडीए के कार्यालय पर भी धरना प्रदर्शन किया था।

बरेली, जेएनएन। नबीरे आला हजरत कायदे मिल्लत व इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल (आइएमसी) मुखिया मौलाना तौकीर रजा मंगलवार को चंदपुर बिचपुरी में लोगों से मिलने पहुँचे। वहां लोगों ने शाही अंदाज़ मे उनका स्वागत किया। तौकीर रजा ने वहा सब से पहले धर्मस्थल का मुआयना किया। जिन लोगों को घर तोड़ने के लिए बीडीए ने नोटिस दिए हैं। उनसे मिल कर कहा कि किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। लोगों को सहयोग किए जाने का भरोसा दिया। कहा, बहुत जल्द इस पूरे मामले में कमिश्नर से बात की जाएगी। इस दौरान आइएमसी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ नफीस खां, मो. नदीम खान, इफ्तिकार कुरैशी, अफ़जाल बेग, शमशाद प्रधान, हाफ़िज शराफत, चौधरी राशिद खां, रिजवान अंसारी, ओवेस खां, फरहत खां, हाजी खुसरो, रुखसार खां आदि लोग मौजूद रहे। चंद बिचपुरी में पिछले दिनों बीडीए ने एक अवैध मजार पर ध्वस्त करने की कार्रवाई की थी। इस पर यहां के लोगों ने भारी विरोध जताया था। सैकड़ों की संख्या में यहां पर लोग एकत्रित हो गए थे और धरना देने के साथ विरोध प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं माहौल न बिगड़े। इसके लिए यहां पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। दरअसल यहां पर मंदिर और मजार बने हुए थे। जिसमें मंदिर का बरामदा अवैध तरीके से बना हुआ था जबकि मजार भी अवैध थी जिस पर बीडीए ने  कार्रवाई की थी। बाद में लोगों ने विरोध स्वरूप बीडीए के कार्यालय पर भी धरना प्रदर्शन किया था। 

chat bot
आपका साथी