Bareilly Health News : बरेली में पांच साल की बच्ची में टीबी के लक्षण, एमडीआर के लिए भेजा सैंपल

Bareilly Health News जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में शुक्रवार सुबह एक पांच साल की बच्ची भर्ती हुई। बच्ची को बार-बार दौरे से पड़ रहे थे। प्राथमिक जांच में पहले नेफ्रो सिंड्रोम की आशंका जता रहा था लेकिन जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 02:33 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 02:33 PM (IST)
Bareilly Health News : बरेली में पांच साल की बच्ची में टीबी के लक्षण, एमडीआर के लिए भेजा सैंपल
Bareilly Health News : बरेली में पांच साल की बच्ची में टीबी के लक्षण, एमडीआर के लिए भेजा सैंपल

बरेली, जेएनएन। Bareilly Health News : जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में शुक्रवार सुबह एक पांच साल की बच्ची भर्ती हुई। बच्ची को बार-बार दौरे से पड़ रहे थे। प्राथमिक जांच में पहले नेफ्रो सिंड्रोम की आशंका जता रहा था लेकिन जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई। महिला अस्पताल की वरिष्ठ फिजिशियन ने बच्ची की जांच की।

उधर, जांच रिपोर्ट में लिपिड प्रोफाइल सामान्य से अधिक बढ़ने पर डाक्टर ने बच्ची के सैंपल टीबी जांच के लिए भेजे। शनिवार को बच्ची की टीबी जांच रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद ही बच्ची का उपचार शुरू हो सकेगा। वहीं बच्ची में हीमोग्लोबिन भी 12 प्वाइंट की जगह सात प्वाइंट ही मिला, जो सामान्य से काफी कम था।

क्या होता है नेफ्रो सिंड्रोम 

नेफ्रोटिक सिंड्रोम एक आम किडनी की बीमारी है। किडनी के इस रोग की वजह से किसी भी उम्र में शरीर में सूजन हो सकती है। यह ज्यादातर बच्चों में पाई जाती है। इस बीमारी के कई लक्षण हैं, जिसमें पेशाब में प्रोटीन का जाना, कोलेस्ट्राल का उच्च स्तर, खून में प्रोटीन की मात्रा में कमी और शरीर में सूजन हैं। 

chat bot
आपका साथी