भारतीय सेपक टाकरा कैंप के लिए बरेली की तीन खिलाड़ियों का चयन, 20 दिसंबर काे गाेवा में आयाेजित हाेगी प्रतियाेगिता

Sepak Takra in Asian Games 2022 एशियन गेम्स 2022 के लिए गोवा में 20 दिसंबर 2021 से 29 मार्च 2022 तक आयोजित होने वाले भारतीय सेपकटाकरा कैंप के लिए बरेली की तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

By Edited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:16 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:16 AM (IST)
भारतीय सेपक टाकरा कैंप के लिए बरेली की तीन खिलाड़ियों का चयन, 20 दिसंबर काे गाेवा में आयाेजित हाेगी प्रतियाेगिता
भारतीय सेपक टाकरा कैंप के लिए बरेली की तीन खिलाड़ियों का चयन, 20 दिसंबर काे गाेवा में आयाेजित हाेगी प्रतियाेगिता

बरेली, जेएनएन। Sepak Takra in Asian Games 2022 : एशियन गेम्स 2022 के लिए गोवा में 20 दिसंबर 2021 से 29 मार्च 2022 तक आयोजित होने वाले भारतीय सेपकटाकरा कैंप के लिए बरेली की तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित इस गेम में सेपकटाकरा की टीम का चयन किया जाएगा। इसमें चयनित होने वाली खिलाड़ियों में डाली श्रीवास्तव, मनीषा कुमारी और हिना खान शामिल हैं।

इसके साथ बीए शर्मा का बतौर प्रशिक्षक चयन हो गया है। इन लोगों को 20 दिसंबर को गोवा में रिपोर्ट में करेंगे। इससे पहले भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) स्टेडियम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें फगवाड़ा में आयेाजित 31वीं सीनियर राष्ट्रीय सेपकटाकरा चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली प्रदेश की महिला टीम और दोनों वर्गों में नेशनल गेम्स गोवा के लिए क्वालीफाइ करने वाली दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश सेपकटाकरा महासंघ के अध्यक्ष के ओपी शर्मा के निर्देश पर महासचिव डा. सीरिया की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. स्वतंत्र सिंह और ज्ञानेंद्र सिंह, सुमिल सीरिया, तान सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी