नाइट राइडर्स को हराकर सुपर किंग्स ने जीता मैच, डेयरडेविल्स और सनराइजर्स ने भी जीते अपने मुकाबले

Uttar Pradesh Hockey League पीलीभीत जनपद के पूरनपुर के गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे चार दिवसीय उत्तर प्रदेश हाकी लीग में दूसरे दिन तीन मैच हुए। विजेता टीम और खिलाड़ियों को मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 03:30 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 03:30 PM (IST)
नाइट राइडर्स को हराकर सुपर किंग्स ने जीता मैच, डेयरडेविल्स और सनराइजर्स ने भी जीते अपने मुकाबले
गुरुवार को हुए तीन मैच, विजेता किए गए पुरस्कृत

बरेली, जेएनएन। Uttar Pradesh Hockey League : पीलीभीत जनपद के पूरनपुर के गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे चार दिवसीय उत्तर प्रदेश हाकी लीग में दूसरे दिन तीन मैच हुए। विजेता टीम और खिलाड़ियों को मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। पहला मैच सुपर किंग्स और नाइट राइडर्स के मध्य खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। मैच के अंतिम समय में सुपर किंग्स के फैजान ने गोल कर टीम को विजय दिलाई। दूसरा मैच रायल्स चैलेंजर्स और सनराइजर्स के बीच हुआ। सनराइजर्स के पंकज ने मैच के 2 वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।

विपक्षी टीम के हसन ने चौथे मिनट में गोल कर मैच बराबर कर दिया। इसके बाद सनराइजर्स ने लगातार दो गोल कर अपनी टीम विजय हुई। तीसरा मैच डेयरडेविल्स और ध्यानचंद की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में डेयरडेविल्स के मनीष ने पांचवें मिनट में शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। विपक्षी टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी। मैच के निर्णायक सावन आजाद और राजीव रहे। इस दौरान हर्षित सक्सेना, राजा भरद्वाज, रोहित आजाद, के साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुधीर शर्मा, क्लब के अध्यक्ष महेश आजाद, प्रवक्ता बीके शर्मा, अनामिका दीक्षित, घासीराम आजाद, फारूक अहमद, विकास गुप्ता, राजीव सक्सेना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी