Suicide in Pilibhit : वीडियो बनाकर पहले अपनी व्यथा बताई, फिर दुपट्टे से फंदा बनाकर महिला ने कर ली खुदकुशी

Suicide in Pilibhit पीलीभीत एक महिला ने अपने मोबाइल से अपना वीडियो बनाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी। इससे बाद उसने फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पाकर पहुंचे मृतका के पिता ने दामाद समेत छह लोगों पर बेटी का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 03:12 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 03:12 PM (IST)
Suicide in Pilibhit : वीडियो बनाकर पहले अपनी व्यथा बताई, फिर दुपट्टे से फंदा बनाकर महिला ने कर ली खुदकुशी
घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, मृतका के पिता ने दामाद और उसके भाइयों पर कराया मुकदमा।

बरेली, जेएनएन। Suicide in Pilibhit : पीलीभीत एक महिला ने अपने मोबाइल से अपना वीडियो बनाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी। इससे बाद उसने फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पाकर पहुंचे मृतका के पिता ने दामाद समेत छह लोगों पर बेटी का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बिलसंडा कस्बे के मुहल्ला ऊंचा मंदिर निवासी चंदन गुप्ता की पत्नी प्रियंशी ने सोमवार को अपने मोबाइल से वीडियो बनाया। जिसमें वह खुद को बेहद परेशान होना बता रही है। परेशानी का कारण भी स्पष्ट नहीं कर पाती और आत्महत्या कर लेने की बात कहती है। इसके बाद कमरे में अपने दुपट्टे से फंदा बनाकर लटक जाती है। शाहजहांपुर जिले के थाना व कस्बा खुदागंज निवासी महिला के पिता दिनेश चंद्र गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि करीब नौ साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी चंदन से की थी। शादी के एक साल बाद ही पति तथा उसके भाई उसकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे।आए दिन उसकी पिटाई की जाती। कई बार उन्होंने दामाद को समझाया लेकिन वह नहीं माने।

सोमवार को अपराह्न तीन बजे चंदन की बहन सोनी गुप्ता ने उनके घर पहुंचकर बताया कि प्रियंशी की तबीयत बहुत अधिक खराब है। उसे इलाज के लिए बरेली लेकर गए हैं। इस पर वह परिवार के अन्य लोगों के साथ बरेली पहुंचे। वहां दामाद तथा कई अन्य लोग मेडीसिटी अस्पताल के सामने गाड़ी में मिले। गाड़ी में उनकी बेटी की लाश रखी हुई थी। उन्हें गुमराह करके दामाद लाश को बिलसंडा ले आया। ससुराल वालों के अत्याचारों से परेशान होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली। उनकी बेटी की मौत के जिम्मेदार चंदन व उसके भाई हैं। आरोप लगाया कि ये लोग उनकी छोटी बेटी से चंदन की शादी करना चाहते हैं, इसलिए भी प्रियंशी को परेशान करते थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चंदन, उसके भाई ऋषि गुप्ता, धर्मवीर, दिलीप, बबलू व लल्लू गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी