बरेली में बाइक गिरने पर पिता ने डांटा तो नाबालिग बेटे ने कीटनाशक दवा पीकर की आत्महत्या

Suicide in Bareilly बाइक चलाना सीख रहे बेटे से बाइक अचानक गिर गई। इससे बाइक में काफी नुकसान हो गया। यह देख पिता ने नाबालिग बेटे को डांट लगा दी। इससे नाराज होकर बेटे ने घर में कीटनाशक दवा पी ली। कीटनाशक पीते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:17 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:17 PM (IST)
बरेली में बाइक गिरने पर पिता ने डांटा तो नाबालिग बेटे ने कीटनाशक दवा पीकर की आत्महत्या
इज्जतनगर के गिरधरपुर का मामला, पिता हैं रिक्शा चालक

बरेली, जेएनएन। Suicide in Bareilly :  बाइक चलाना सीख रहे बेटे से बाइक अचानक गिर गई। इससे बाइक में काफी नुकसान हो गया। यह देख पिता ने नाबालिग बेटे को डांट लगा दी। इससे नाराज होकर बेटे ने घर में कीटनाशक दवा पी ली। कीटनाशक पीते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जब स्वजन को इसकी जानकारी हुई तो वे बेटे को लेकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया। नाबालिग बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। स्वजन ने किसी पर आरोप से इन्कार किया है।

इज्ज्तनगर के गिरधरपुर के रहने वाले नाबालिग के पिता रिक्शा चालक बाबू राम ने बताया कि बेटा परमेश्वर पांच दिन पहले स्कूल गया था। तभी बाबू राम के पास परमेश्वर के दोस्तों का फोन आया। तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी। स्वजन ने मिनी बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आराम मिलने पर परमेश्वर ने स्वजन को बताया कि उसने कासमपुर रोड से घास मारने की दवा खरीदी। रास्ते में उसने दवा पी ली और दाेस्त को तबियत बिगड़ने के बारे में जानकारी दी। इधर, आस-पास के लोगों का कहना है कि परमेश्वर बाइक सीख रहा था। बाइक गिरने से उसमे कुछ नुकसान हो गया। इस पर उसे डांट लग गई। इसलिए उसने ऐसा कदम उठा लिया। हालांकि, इज्जतनगर इंस्पेक्टर सतीश यादव का कहना है कि स्वजन ने ऐसी कोई बात नहीं बताई है। पोस्टमार्टम करा शव सौंप दिया गया है।

ई-रिक्शा पर गाय ले जाते युवक को पकड़ा, गोकशी के अंदेशे पर हंगामा : बारादरी के जोगी नवादा में रविवार को ई-रिक्शा में दो व्यक्ति गाय ले जा रहे थे। गोकशी का अंदेशा होने पर क्षेत्र के लोग इकट्ठा हो गए। सूरज राठौड़ नाम के व्यक्ति ने 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो ई-रिक्शा और गाय मौजूद थी। बाकी भाग खड़े हुए थे। तफ्तीश में जुटी बारादरी पुलिस को रिक्शा चालक का नाम भूरा होने की जानकारी हुई। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि दोनों फरार हैं। सूरज राठौड़ की तहरीर पर रिक्शा चालक व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी