चीनी मिल ने किया किसानों को गन्ना का बकाया भुगतान

मीरगंज के डीएसएम शुगर मिल से 30 जनवरी तक खरीदे गए गन्नाब का भुगतान कर दिया गया है। करीब 25 करोड़ का बकाया गन्ना भुगतान किसानों को संबंधित बैंक के माध्यम से किया गया है। पेराई सत्र में अब तक 58.07 लाख क्विंटल गन्ना की खरीद की गई है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:30 PM (IST)
चीनी मिल ने किया किसानों को गन्ना का बकाया भुगतान
मीरगंज के डीएसएम शुगर मिल से 30 जनवरी तक खरीदे गए गन्नाब का भुगतान कर दिया गया है।

बरेली, जेएनएन। मीरगंज के डीएसएम शुगर मिल से 30 जनवरी तक खरीदे गए गन्नाब का भुगतान कर दिया गया है। करीब 25 करोड़ का बकाया गन्ना भुगतान किसानों को संबंधित बैंक के माध्यम से किया गया है। यूनिट हेड आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि इस पेराई सत्र में अब तक 58.07 लाख क्विंटल गन्ना की खरीद की गई है।30 जनवरी तक खरीदे गए गन्ना मूल्य का करीब  25 करोड़ का भुगतान आज ही किया गया है। किसान संबंधित बैंक शाखा से आवश्यकता के अनुसार आहरण कर सकते हैं।साथ पर्ची मैसेज मिलने पर ही किसान गन्ना छिलाई कर ताजे ,साफ सुथरे गन्ना की आपूर्ति करें।यूनिट हेड के मुताबिक चालू पेराई सत्र में 143.30 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। सरकार गन्ना किसानों को गन्ना भुगतान करने के मिलों को निर्देश दे चुकी है। यही वजह है कि मिलें इस बार ज्यादा से ज्यादा गन्ना किसानों का भुगतान पेराई सत्र में ही किया जा रहा है। अन्यथा मिलें काफी पैसा किसानों का बकाया कर लेती थी जो दूसरी पेराई सत्र में देती थी। ऐसे में किसानों को समस्या होती थी और उन्हें गन्ना बुआई में परेशानी होती थी।

chat bot
आपका साथी