बरेली कॉलेज: प्रवेश पंजीकरण में अपना मोबाइल नंबर डालें छात्र

बीए बीएससी बीकॉम एमए एमकॉम आदि कोर्स में प्रवेश के लिए रुविवि की वेबसाइट पर पंजीकरण कराएं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 03:44 PM (IST) Updated:Sun, 05 May 2019 06:22 AM (IST)
बरेली कॉलेज: प्रवेश पंजीकरण में अपना मोबाइल नंबर डालें छात्र
बरेली कॉलेज: प्रवेश पंजीकरण में अपना मोबाइल नंबर डालें छात्र

बरेली : बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमकॉम आदि कोर्स में प्रवेश के लिए एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण करा रहे हैं। तो अपना वही मोबाइल नंबर डालें जो चालू रहे। क्योंकि प्रवेश लेने के समय मोबाइल पर ही ओटीपी कोड आएगा। ऐसा न करें कि साइबर कैफे वाले या किसी दूसरे व्यक्ति का नंबर डालें। ऐसा हुआ तो ओटीपी कोड नहीं मिलेगा और प्रवेश में समस्या आएगी।

शुक्रवार को बरेली कॉलेज के प्राचार्य ने प्रवेश को लेकर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई। स्पष्ट किया कि विद्यार्थी ओटीपी का विशेष ख्याल रखें। दूसरा, जो अभ्यर्थी एनसीसी, एनएसएस, स्पो‌र्ट्स प्रमाण पत्र के आधार पर वेटेज का दावा करेंगे। वो अपने प्रमाण पत्र आवेदन के समय ही कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करेंगे। जिनके वेटेज प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड नहीं होंगे। उनके प्रमाण पत्र बाद में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि रुविवि से प्रवेश की गाइडलाइन मांगी है। गाइडलाइन मिलते ही प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। डॉ. प्रदीप कुमार जागर को लॉ, डॉ. पम्पा गौतम को कला, डॉ. कमल सक्सेना को विज्ञान और डॉ. प्रियंक मेहरोत्रा को सेल्फ फाइनेंस कोर्स में प्रवेश का समन्वयक बनाया गया है। इस दौरान चीफ प्रॉक्टर डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. अनुराग मोहन भटनागर, डॉ. राजीव मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे। प्रमुख बिंदु

-प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की गाइडलाइन का इंतजार

-आवेदन के समय अपलोड करना होगा वेटेज प्रमाण पत्र

-एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण

-अपना वही मोबाइल नंबर डालें जो चालू रहे

-प्रवेश लेने के समय मोबाइल पर ही ओटीपी कोड आएगा

-वेटेज प्रमाण पत्र बाद में स्वीकार नहीं किए जाएंगे

chat bot
आपका साथी