बरेली में छात्र व अभिभावक चाहते है ऑनलाइन परीक्षा

बरेली जेएनएन। साल भर ऑनलाइन पढ़ाई के बाद अब परीक्षा की घड़ी आई है। सीबीएसई बोर्ड से संचालित अधिकतर स्कूलों की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से होने जा रही है। कक्षा एक से पांचवीं तक की परीक्षा तो स्कूल पूरी तरह से ऑनलाइन करा रहे हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 01:44 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 01:44 PM (IST)
बरेली में छात्र व अभिभावक चाहते है ऑनलाइन परीक्षा
बरेली में छात्र व अभिभावक चाहते है ऑनलाइन परीक्षा

बरेली, जेएनएन।  साल भर ऑनलाइन पढ़ाई के बाद अब परीक्षा की घड़ी आई है। सीबीएसई बोर्ड से संचालित अधिकतर स्कूलों की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से होने जा रही है। कक्षा एक से पांचवीं तक की परीक्षा तो स्कूल पूरी तरह से ऑनलाइन करा रहे हैं, जबकि छह से आठवीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प दिए हैं। वहीं 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए ऑफलाइन का ही विकल्प दिया गया है। ऐसे में इन कक्षाओं छात्र और अभिभावक दोनों परेशान हैं। अभिभावकों को कोरोना संक्रमण फैलने का भय है तो छात्र साल भर ऑनलाइन पढ़ाई के एवज में ऑनलाइन परीक्षा ही चाह रहे हैं।

स्कूलों की मेल पर भेजी रिक्वेस्ट : अभिभावकों और छात्रों ने स्कूल की मेल पर आनलाइन परीक्षा कराने के लिए पत्र भी भेजे। जिसमें उन्होंने अपनी परेशानियों को भी साझा किया। इसके अलावा कई छात्रों और अभिभावकों ने विद्यालय के ¨प्रसिपल को फोन कर भी आनलाइन परीक्षा कराने को कहा है।

अभिभावकों की अनुमति नहीं तो ऑफलाइन परीक्षा कैसे : शासन के निर्देश है कि विद्यालय आने से पहले अभिभावकों को सहमति पत्र देना होगा। ऐसे में जो अभिभावक आफलाइन परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं है। उनके बच्चों का क्या होगा। उन्हें मजबूरी में स्कूल जाना होगा या छात्र की वह साल बर्बाद होगी।

छात्रों ने फोन कर लगाई आफलाइन परीक्षा की गुहार

शहर के बीबीएल की दोनों ब्रांच, राधामाधव, डीपीएस, जीआरएम के छात्रों ने अपने ¨प्रसिपल व शिक्षकों को फोन कर समस्याएं बताई। निवेदन किया कि मार्च में शुरू होने वाली परीक्षाओं को आनलाइन ही कराया जाए। तकरीबन दो सैकड़ा छात्रों ने दैनिक जागरण में फोन कर भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

पांचवीं तक ऑनलाइन है। छह से आठवीं तक की परीक्षा के लिए दोनों विकल्प हैं। 9वीं और 11वीं की ही परीक्षा ऑफलाइन करा रहे हैं। अगर किसी को कोई दिक्कत हैं तो वह स्कूल आकर मिल सकते हैं। - श्यामेश शर्मा, प्रिंसिपल, बीबीएल

9वीं और 11वीं के एग्जाम 10वीं और 12वीं की परीक्षा के अनुसार होंगे। एक अप्रैल से नया सत्र भी शुरू कर रहे हैं। इससे पहले परीक्षा करानी है। 9वीं, 11वीं आफलाइन ही होंगी। हालांकि इस पर स्कूल अपने स्तर से भी निर्णय ले सकते हैं। - वीके मिश्र,प्रिंसिपल, डीपीएस व सिटी कोआर्डिनेटर सीबीएसई

आठवीं तक की कक्षाओं की आनलाइन परीक्षा ही कराई जाएगी। 9वीं से 11वीं की परीक्षा आफलाइन करा रहे हैं। इस दौरान छात्रों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। - आर एस रावत, प्रिंसिपल,  जीआरएम

बच्चे पूरे साल आनलाइन पढ़े हैं। ऐसे में ऑफलाइन कराया जाना ठीक नहीं है। इस तरह से छात्र छात्रएं मानसिक तनाव फील कर रहे हैं। -प्रदीप कुमार, अभिभावक

कोविड काल में स्कूलों ने बच्चों का शोषण किया। ऑनलाइन पढ़ाई के बाद आफलाइन परीक्षा परिणाम बिगाड़ने की साजिश है। - अंकुर सक्सेना, अध्यक्ष, अभिभावक संघ

पूरे साल पढ़ाई आनलाइन हुई तो परीक्षाएं भी आनलाइन ही हों। स्कूलों में संक्रमण का खतरा भी अभी टला नहीं है। - कासिफ, अभिभावक

शासन के साफ आदेश है कि विद्यालय आने से पहले बच्चों को अभिभावकों की बिना अनुमति जरूरी है। ऐसे में स्कूल में परीक्षा ठीक नहीं है। - विशाल

शहर के कई स्कूलों ने 9वीं और 11वीं की परीक्षा कराने के लिए भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प खोल रखे हैं। इन स्कूलों ने बाकायदा पत्र जारी कर अभिभावकों से उनकी सहमति के आधार पर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा है। स्कूल आने से पहले अभिभावक क्लास के प्रभारी को सहमति भेजेंगे। 

chat bot
आपका साथी