ईद के पहले गली मुहल्लों की दुकानों में रखा स्टॉक हुआ खत्म, बरेली के व्यापारी बाेले- दुकानों पर जमा न होने दें भीड़

लॉकडाउन बढ़ने से गली मुहल्लों की दुकानों पर रखा स्टॉक खत्म होने और ईद के त्योहार को देखते हुए जरूरत है कि श्यामगंज स्थित किराने की थोक की दुकानें खुलें। इसके लिए जरूरी है कि प्रशासन द्वारा तय किए गए समय तक ही व्यापारी दुकान खोलें।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:30 PM (IST)
ईद के पहले गली मुहल्लों की दुकानों में रखा स्टॉक हुआ खत्म, बरेली के व्यापारी बाेले- दुकानों पर जमा न होने दें भीड़
ईद के पहले गली मुहल्लों की दुकानों में रखा स्टॉक हुआ खत्म

बरेली, जेएनएन। लॉकडाउन बढ़ने से गली मुहल्लों की दुकानों पर रखा स्टॉक खत्म होने और ईद के त्योहार को देखते हुए जरूरत है कि श्यामगंज स्थित किराने की थोक की दुकानें खुलें। इसके लिए जरूरी है कि प्रशासन द्वारा तय किए गए समय तक ही व्यापारी दुकान खोलें। इस दौरान भी दुकानों पर भीड़ न जमा होने दें। कोविड गाइड लाइन का पालन करें और फुटकर ग्राहकों को सामान न दें, जिससे वह बाजार आने से परहेज करें। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सुबह 7 से 11 बजे तक आवश्यक वस्तुओं से जुड़े दुकानदारों से समय का ध्यान रखने की अपील की है।

- आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानें 11 बजे तक ही खोलें। जिससे प्रशासन का प्रयास सफल हो सके। कोविड गाइड लाइन का पालन करें और भीड़ जमा न होने दें। - राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री उप्र उद्योग व्यापार मंडल

- जिला प्रशासन ने जो समय तय किया है,उसका ध्यान रखें। फुटकर ग्राहक आएं तो उन्हें सामान भले दे दें, लेकिन समझा दें कि लॉकडाउन तक बाजार न आएं, मुहल्ले से ही खरीदारी कर लें। - अनिल राजपूत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पश्चिमी उप्र उद्योग व्यापार मंडल

- जरूरी है कि आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानें कुछ देर के लिए खुलें। जिससे मुहल्लों के दुकानदार जरूरी सामान ले सकें। कोविड गाइड लाइन का पालन भी करें। - अर्पित गोयल, व्यापारी

- दुकानदार भी दुकान पर मास्क लगाकर ही बैठें। दुकान पर भीड़ न लगने दें। प्रयास करें कि फोन पर आर्डर लिख लें या वाट्सएप पर मंगा लें। - शिरीष गुप्ता, वरिष्ठ व्यापारी नेता 

chat bot
आपका साथी