समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश महासचिव एसपी सिंह पटेल बोले, सपा की सरकार बनने पर शिक्षकों की समस्याओं का होगा समाधान

Samajwadi Shikshak Sabha समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश महासचिव एसपी सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। शिक्षा मित्रों का विनियमितीकरण एवं अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाया जाएगा।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 01:57 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 01:57 PM (IST)
समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश महासचिव एसपी सिंह पटेल बोले, सपा की सरकार बनने पर शिक्षकों की समस्याओं का होगा समाधान
प्रदेश महासचिव ने कहा कि सपा सरकार के दौरान ही वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को मानदेय दिया गया था।

बरेली, जेएनएन। Samajwadi Shikshak Sabha : समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश महासचिव एसपी सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। शिक्षा मित्रों का विनियमितीकरण एवं अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। बुधवार को पीलीभीत बरातघर में शिक्षक सभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश महासचिव ने कहा कि सपा सरकार के दौरान ही वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को मानदेय दिया गया था। भाजपा सरकार ने इन शिक्षकों के साथ अन्याय करते हुए उनके मानदेय देना बंद कर दिया।

प्रदेश सचिव व बरेली मंडल प्रभारी प्रमोद सिंह यादव ने कहा कि जब भी सपा की सरकार बनी तो शिक्षकों को सम्मान देने का कार्य किया गया। समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष सौरभ वर्मा ने कहा कि सरकार बनते ही शिक्षामित्रों को विनियमित किया जाएगा। डिग्री कालेजों के स्ववित्त पोषित शिक्षकों को शोषण से मुक्त करके मानदेय को पुनः देने का काम किया जाएगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि यह सरकार गरीबी को नहीं सीधे गरीबों को समाप्त कर रही है। सरकार की नीतियों की वजह से गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार मुश्किल में हैं। बैठक में जिला महासचिव दिनेश कुमार, सुरेश चंद्र, दयाशंकर पासवान, शरद यादव, नरेंद्र गंगवार, विशाल सक्सेना, रुचि देवी, जगदीश पटेल, कमलेश कुमार, सत्यवीर, वीर सिंह, सियाराम,राहत अली खान, अखलाक अहमद खान, महेश सोनकर, अजय कुमार सोनकर, अशोक सोनकर, गौरव जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी