एसपी ट्रैफिक ने हेलमेट न पहनने की पहले पूछी वजह, फिर पहनाया हेलमेट

गुरुवार को खुद एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेई सड़क पर निकलकर उन लोगों को रोका जो हेलमेट नहीं पहने थे। खास बात यह थी कि कई लोगों से जब उन्होंने पूछा कि वह क्यों नहीं हेलमेट लगाते हैं तो उन्होंने कहा कि उनके पास हेलमेट है लेकिन वह भूल आए हैं।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 12:49 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 01:35 PM (IST)
एसपी ट्रैफिक ने हेलमेट न पहनने की पहले पूछी वजह, फिर पहनाया हेलमेट
कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि वह स्कूटी के अंदर हेलमेट रखे हैं

 बरेली, जेएनएन। हर साल बड़ी संख्या में एक्सीडेंट से मौत होती हैं। खास बात यह है कि इसमें भी औसत उन मौतों का ज्यादा होता है जो सर में चोट लगने की वजह से होती हैं। इसीलिए पुलिस इस समय लोगों को हेलमेट पहनने के बारे में जागरुक कर रही है। इसके बाद भी लोग हेलमेट नहीं पहनते है ंजबकि इससे लोगों की खुद की सुरक्षा रहती है। गुरुवार को खुद एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेई सड़क पर निकलकर उन लोगों को रोका जो हेलमेट नहीं पहने थे। खास बात यह थी कि कई लोगों से जब उन्होंने पूछा कि वह क्यों नहीं हेलमेट लगाते हैं तो उन्होंने कहा कि उनके पास हेलमेट है लेकिन वह भूल आए हैं। कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि वह स्कूटी के अंदर हेलमेट रखे हैं और अब उनकी सलाह के बाद गाड़ी चलाने के समय हेलमेट लगाकर रखेंगे। कुछ ने घर पर रखे होने का बहाना बनाया तो कुछ ने कहा कि उनके पास हेलमेट तो है लेकिन आज वह लगाना भूल गए। हालांकि एसपी ट्रैफिक ने इस दौरान लोगों को समझाया कि हेलमेट लगाने से किसी और को फायदा नहीं है। इससे उनकी ही सुरक्षा रहेगी। इसलिए हेलमेट जरुर लगाएं। जब वह घर से  निकलते हैं तो घर पर उनका कोई इंतजार कर रहा होता है। इसलिए अपनी जान को जोखिम में न डालें। घर सुरक्षित पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया कि जान है तो जहान है। इसलिए यातायात नियमों का पालन जरुर करें। इसी में हम सबकी सुरक्षा है। इस दौरान उन्होंने उन लोगों को हेलमेट भी पहनाए जो लोग हेलमेट नहीं पहने थे। मौके पर दिलीप सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल, टीआइ डीके पांडेय,  परवेज खान, विमल राजपूत समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी