सपा छात्रसभा ने परीक्षा नियंत्रक का किया घेराव, बाेले- वापस ली जाए पीएचडी-एलएलबी इंट्रेस की बढ़ी फीस

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने इस वर्ष पीएचडी और एलएलबी इंट्रेस के लिए आवेदन मांगे हैं। इन दोनों कोर्स के इंट्रेंस की फीस विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाई गई है। जबकि पिछले वर्ष जब पीएचडी के फार्म भरवाए गए थे तो फार्म की फीस मात्र 1200 रुपये हुआ करती थी

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:44 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:44 AM (IST)
सपा छात्रसभा ने परीक्षा नियंत्रक का किया घेराव, बाेले- वापस ली जाए पीएचडी-एलएलबी इंट्रेस की बढ़ी फीस
सपा छात्रसभा ने परीक्षा नियंत्रक का किया घेराव, बाेले- वापस ली जाए पीएचडी-एलएलबी इंट्रेस की बढ़ी फीस

बरेली, जेएनएन। : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने इस वर्ष पीएचडी और एलएलबी इंट्रेस के लिए आवेदन मांगे हैं। इन दोनों कोर्स के इंट्रेंस की फीस विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाई गई है। जबकि पिछले वर्ष जब पीएचडी के फार्म भरवाए गए थे तो फार्म की फीस मात्र 1200 रुपये हुआ करती थी, जिसे बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर दी गई है। समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव सय्यद फरहान अली और महानगर अध्यक्ष अजय पटेल के नेतृत्व में कुलसचिव की गैर मौजदूगी में परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद का घेराव कर उन्हें ज्ञापन दिया।

सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अजय पटेल ने बताया कि एलएलबी का इंट्रेंस तीन वर्ष पहले कराया गया था उस समय इंट्रेंस की फीस मात्र 450 रुपये फीस हुआ करती थी। अब एलएलबी की भी फीस बढ़ाकर नौ सौ रुपये ली जा रही है। पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण के चलते देश में लाकडाउन रहा, जिसमें कई लोगों के व्यावसाय खत्म हो गए। लोगो की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही हैं कि वो इतनी फीस देकर इंट्रेंस दे पाए।

सभी ने छात्र हित को देखते हुए दो दिन के अंदर बढ़ाई हुई फीस को पुरानी फीस पर निर्धारित कर फार्म भरवाएं जाए। अन्यथा की स्थिति में छात्र सभा आंदोलन करेंगी। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। बृजेश कुमार गौतम, शहजाद मलिक, आकिब, अविनाश मिश्रा, कुलदीप, कृष्ण कांत सिंह, विपिन चौधरी, सतीश चन्द्र, नितिन सय्यद, इजहार अली, इमरान, विकास पटेल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी