सपा नेता संजय विद्यार्थी बोले, भाजपा कर रही नफरत की राजनीति, चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा

SP Leader Sanjay Vidyarthi समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री संजय विद्यार्थी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में कोई भी उपलब्धि नहीं है बल्कि नफरत फैलाने की राजनीति की योजना बनाकर भाजपा चुनाव में उतरना चाहती है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 09:48 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 09:48 PM (IST)
सपा नेता संजय विद्यार्थी बोले, भाजपा कर रही नफरत की राजनीति, चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री संजय विद्यार्थी ने सपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

बरेली, जेएनएन। SP Leader Sanjay Vidyarthi : समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री संजय विद्यार्थी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में कोई भी उपलब्धि नहीं है, बल्कि नफरत फैलाने की राजनीति की योजना बनाकर भाजपा आगामी चुनाव में उतरना चाहती है। लेकिन जनता भाजपा सरकार की करतूतों को अच्छी तरह जानती है। चुनाव में इसका भाजपा को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

सपा नेता संजय विद्यार्थी गुरुवार को पीलीभीत के गौहनिया चौराहे के निकट बरातघर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को अपनी तारीफों के अलावा आलोचना बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं है, भाजपा सरकार में नौकरशाही अपने निकम्मेपन को छिपाने के लिये सरकार की झूठी तारीफों के मंच सजा रही है। जबकि प्रदेश की जनता भाजपा के खिलाफ मन बना चुकी है लेकिन भाजपा विधानसभा चुनाव के निकट समय में अपने तमाम हथकंडे अपनायेगी जिससे होशियार रहने की जरूरत है। भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को मात्र छः महीने का छलावा बताते हुए उन्होने कहा कि भाजपा पिछड़ी जातियों एवं दलित समाज को लुभाने के लिये अंतिम दिनों में मंत्री बनाने की याद आई यह एक लालीपाप जैसा है।

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा, पूर्व विधायक पीतमराम, सपा जिला महासचिव यूसुफ कादरी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बुद्धसेन वर्मा, आनंद सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर, रामबहादुर यादव, मो. आरिफ, पूर्व ब्लाक प्रमुख अरूण वर्मा, नीरज गंगवार, पूर्व चेयरमैन राजीव अग्रवाल टीटी, डा. आजम मीर खां, गयासुद्दीन, गौरव गंगवार, ताराचन्द्र लोधी, सुरेश कश्यप, काशीराम सरोज, संदीप सक्सेना, प्रशांत रवि, धर्मेन्द्र गौतम, अदील मलिक, सुरेश वर्मा, मखदूम खां, हैदर जाफरी, आरिफ खां, आतिफ मुखतार, मंजीत सिंह गिल, अब्दुल कादिर, लियाकत सलमानी, दिलशाद अंसारी, फैजान मालिक, चांद अंसारी, वाजिद फरीदी, निम्मू खान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी