सीएम से पहले सपाईयों ने किया 300 बेड हॉस्पिटल का उद्घाटन, बांधकर खुद काटा फीता, फोड़ा नारियल

तीन सौ बेड अस्पताल का सीएम योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करते उससे पहले सपाई पहुंच गए। उन्होंने तीन सौ बेड अस्पताल को सपा शासनकाल की उपलब्धि बताते हुए मुख्य गेट पर फीता बांधा नारियल फोड़ा और फीता काटकर उद्घाटन कर दिया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 09:02 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 09:02 PM (IST)
सीएम से पहले सपाईयों ने किया 300 बेड हॉस्पिटल का उद्घाटन, बांधकर खुद काटा फीता, फोड़ा नारियल
सीएम से पहले सपाईयों ने किया 300 बेड हॉस्पिटल का उद्घाटन, बांधकर खुद काटा फीता, फोड़ा नारियल

बरेली, जेएनएन। तीन सौ बेड अस्पताल का सीएम योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करते, उससे पहले सपाई पहुंच गए। उन्होंने तीन सौ बेड अस्पताल को सपा शासनकाल की उपलब्धि बताते हुए मुख्य गेट पर फीता बांधा, नारियल फोड़ा और फीता काटकर उद्घाटन कर दिया।बुधवार सुबह करीब नौ बजे सपा के फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों ने तीन सौ बेड अस्पताल को अखिलेश सरकार की उपलब्धि बताया। कहा कि जिस अस्पताल का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करने जा रहे हैं, उनका सिर्फ एक काम है दूसरे के काम का फीता काटना। सपाइयों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि इस अस्पताल का निर्माण समाजवादी सरकार में हुआ था इसलिए उद्घाटन का पहला हक भी समाजवादियों का है। सपा युवजन सभा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र ने कहाकि पिछली अखिलेश सरकार में जनहित के कई काम हुए थे। उनमें ही एक तीन सौ बैड का यह अस्पताल भी शामिल हैं। इस दौरान इंजी. अतुल पाराशरी, वसीम मेवाती, अहमद खान, फहीम हैदर, कमल साहू, भुवनेश यादव, अनूप यादव, प्रशांत यादव, मुकेश ,सुमित यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी