बरेली के फरीदापुर चौधरी में पथराव और फायरिंग के मामलेे में सपा पार्षद अकील गिरफ्तार

Stone pelting and firing in Bareilly फरीदापुर चौधरी में दो पक्षों में 16 जून को पथराव-फायरिंग विवाद में सपा पार्षद अकील को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में अब तक यह चौथी गिरफ्तारी है। दूसरे पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:45 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:45 AM (IST)
बरेली के फरीदापुर चौधरी में पथराव और फायरिंग के मामलेे में सपा पार्षद अकील गिरफ्तार
16 जून को दो पक्षों में हुआ था जमकर बवाल, दोनों पक्षों की दर्ज से कराई गई है रिपोर्ट।

बरेली, जेएनएन। Stone pelting and firing in Bareilly : फरीदापुर चौधरी में दो पक्षों में 16 जून को पथराव-फायरिंग विवाद में सपा पार्षद अकील उर्फ गुड्डू को शनिवार को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में अब तक यह चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले दूसरे पक्ष के नायाब खां, शरीफ खां व उसके बेटे को गिरफ्तार कर इज्जतनगर पुलिस जेल भेज चुकी है। दोनों पक्षों की ओर से मामले में क्रास एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है।

बुधवार को फरीदापुर चौधरी के सभासद अकील उर्फ गुड्डू व रहमान खान दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था। विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से काफी लोग इकट्ठा हो गए और पत्थर तक चले। बात यहीं नहीं थमी। चार राउंड फायरिंग भी हुई। घटना में सभासद अकील उर्फ गुड्डू के पक्ष से टीपू उर्फ मेहंदी हसन की ओर से आरोपी नयाब खां, अफसार, रिजवान खां, उवैस खां, जुबैर खां, सलमान, इरशाद खां, ऐहतिशाम, नासिर खां, भूरा, मैसर खां, शरीफ खां, फुरकत समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दूसरे पक्ष के ताहिर खां की ओर से सभासद अकील उर्फ गुड्डू अहमद, सईद, नदीम, खलील, फिरोज व अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सभासद की गिरफ्तारी के बाद अब तक मामले में चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी