बरेली में सब्जियाें के दाम घटने से चेहरों पर आई मुस्कान, जानिए क्या भाव बिक रहा शिमला मिर्च, गोभी के साथ टमाटर

Vegetables Price in Bareilly पेट्रोलियम पदार्थों के दाम घटने और मंडी में बाहर के व्यापारियों के न आने की वजह से सब्जियों के दामों में जबरदस्त गिरावट आई है। इससे आम लोगों के चेहरे खिले हैं। लेकिन टमाटर और आलू के दाम लगातार डिमांड के साथ बढ़ रहे हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 02:01 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 02:01 PM (IST)
बरेली में सब्जियाें के दाम घटने से चेहरों पर आई मुस्कान, जानिए क्या भाव बिक रहा शिमला मिर्च, गोभी के साथ टमाटर
बरेली में सब्जियाें के दाम घटने से चेहरों पर आई मुस्कान, जानिए क्या भाव बिक रहा शिमला मिर्च

बरेली, जेएनएन। Vegetables Price in Bareilly : पेट्रोलियम पदार्थों के दाम घटने और मंडी में बाहर के व्यापारियों के न आने की वजह से सब्जियों के दामों में जबरदस्त गिरावट आई है। इससे आम लोगों के चेहरे खिले हैं। लेकिन, टमाटर के दाम और आलू के दाम लगातार डिमांड के साथ बढ़ रहे हैं। इससे रसोई बिगड़ा चल रहा बजट भी संतुलन में आ गया है। खपत बढ़ जाने और अन्य मंडियों के लिए गाड़ियां लोड न होने की वजह से सब्जियों के दाम गिरे हैं। बजट संतुलित होने के बाद अब लोगों ने सब्जियों की खरीदारी भी बढ़ा दी है।

सब्जियों के दाम थोक में

सब्जी 10 दिन पहले अब

आलू -13 -15

टमाटर - 45 -50

शिमला मिर्च - 50 -20

धनिया -100 -60

गोभी -35 -15

प्याज -30 -22

सब्जियों के दाम फुटकर में

सब्जी 10 दिन पहले अब

आलू -20 -25

टमाटर -60 -80

शिमला मिर्च -120 -45

धनिया -180 -75

गोभी -70 -35

प्याज -40 -30

खपत बढ़ जाने की वजह से सब्जियों के दामों में गिरावट आई है। वहीं दूसरे जिलों से भी व्यापारी नहीं आ रहे इसलिए सब्जियों के दाम कम हुए हैं। सलीम खां, थोक विक्रेता

मंडी से कम कीमत पर सब्जी मिलने के बाद रेट गिरा दिए हैं। लेकिन, टमाटर के दाम कम नहीं हो रहे। इसकी मांग भी अधिक है। जयंत कुमार, फुटकर विक्रेता

chat bot
आपका साथी