Indian Railways : बरेली में बारिश से चरमराई रेलवे की सिग्नल व्यवस्था, ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित, दो अगस्त से चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस

Indian Railways बारिश के कारण रेल मंडल में सिग्नल व्यवस्था चरमरा गई। इस कारण दस से अधिक ट्रेनें बीच रास्ते में खड़ी रहीं। रविवार की रात मुरादाबाद रेल मंडल के सभी स्टेशनों के क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 09:59 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 09:59 AM (IST)
Indian Railways : बरेली में बारिश से चरमराई रेलवे की सिग्नल व्यवस्था, ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित, दो अगस्त से चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस
बरेली में बारिश से सिग्नल व्यवस्था हुई ध्वस्त, ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित

बरेली, जेएनएन। Indian Railways : बारिश के कारण रेल मंडल में सिग्नल व्यवस्था चरमरा गई। इस कारण दस से अधिक ट्रेनें बीच रास्ते में खड़ी रहीं। रविवार की रात मुरादाबाद रेल मंडल के सभी स्टेशनों के क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई। लगातार बारिश होने के मंडल के कई स्टेशनों के सिग्नल खराब हो गए। सिग्नल खुद ही लाल हो जा रहा था। सिग्नल लाल होते ही बीच रास्ते में ट्रेनें व मालगाड़ी खड़ी होना शुरू हो गईं। तड़के के बाद तो सिग्नल फेल होने की संख्या बढ़ गई। मुरादाबाद - रोजा रेल मार्ग पर सिग्नल खराब होने की समस्या अधिक रही। सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर सिग्नल को ठीक करने में जुट गई। एक से दो घंटे के अंदर सिग्नल ठीक कर ट्रेन संचालन शुरू कर दिया गया। इस कारण राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा

दाे अगस्त से चलेगी ़त्रिवेणी एक्सप्रेस 

इज्जतनगर की मुख्य यात्री ट्रेनों में शामिल त्रिवेणी एक्सप्रेस के संचालन में रेल बोर्ड की ओर से फेरबदल किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि टनकपुर से 26 जुलाई को चलने वाली 05074 टनकपुर-सिंगरौली स्पेशल अब दो अगस्त से चलायी जाएगी। इसी प्रकार टनकपुर से 27 जुलाई से चलने वाली 05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल तीन अगस्त से चलेगी। वहीं सिंगरौली से 27 जुलाई से चलने वाली 05073 सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल तीन अगस्त से चलेगी। शक्तिनगर से 28 जुलाई को चलने वाली 05075 शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल चार अगस्त से चलेगी।

chat bot
आपका साथी