पीलीभीत में दिखा जोश, बाकी जगह सामान्य पड़े वोट

मंडल के चार जिलों में मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया।

By Edited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 10:16 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 05:21 PM (IST)
पीलीभीत में दिखा जोश, बाकी जगह सामान्य पड़े वोट
पीलीभीत में दिखा जोश, बाकी जगह सामान्य पड़े वोट

जेएनएन, बरेली : मंडल के चार जिलों में मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। बरेली, बदायूं, आंवला न ज्यादा शोर दिखा, न वोटरों ने जोर लगाया। गर्मी के बावजूद फिर भी पिछले साल की तरह ही औसत वोटिंग 60 फीसद को पार कर गई। तराई की तलहटी में बसे पीलीभीत ने जरूर दम दिखाया। यहां मंडल ही नहीं, प्रदेश भर में सबसे ज्यादा मतदान हुआ। पिछले चुनाव को पीछे छोड़ते हुए 66.93 प्रतिशत वोट शाम छह बजे तक बरसे। हां, मंडल में कई जगह ईवीएम में खराबी ने विवाद की स्थिति कुछ देर के लिए पैदा की। उससे मतदान भी प्रभावित हुआ। जबकि कुछ जगह लोग वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों के चलते परेशान हुए। बरेली में पीठासीन अधिकारी को हार्ट अटैक पड़ गया। एक जगह निर्वाचन कर्मचारी के बेटे की मौत ने माहौल के गमगीन बना दिया। लोकसभा के तीसरे चरण में मंडल के चारो जिलों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे के बाद तक चला। इस दौरान कहीं भी कोई टकराव की घटना नहीं हुई। मतदाताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले। कुछ बूथों पर शाम छह बजे का तय समय पूरा होने के बाद भी मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही। सबसे ज्यादा मतदान पीलीभीत जिले में 66.93 फीसद हुआ। जबकि दूसरे नंबर पर बरेली में ..और आंवला में..मतदान हुआ। बदायूं सबसे ज्यादा फिसड्डी साबित हुआ। यहां केवल 58.83 प्रतिशत वोट डाले गए। ईवीएम को लेकर हंगामा पूरे मंडल में मतदान के दौरान टकराव की स्थिति कहीं नहीं आई। अलबत्ता, बरेली और आंवला में सबसे ज्यादा ईवीएम में खराबी के मामले सामने आए। इसको लेकर प्रत्याशियों ने नाराजगी जताई। कई जगह कुछ घंटों के लिए मतदान भी प्रभावित हुआ और वोटरों ने हंगामा किया। मामला तूल पकड़ता देख आनन-फानन में प्रशासन ने मशीनें बदलवाईं। बदायूं और पीलीभीत में भी कुछ मामले सामने आए मगर, उन्हें तुरंत ठीक करा दिया गया।

कहां कितने वोट

बरेली जिला : 61.66

बरेली : 61.00

आंवला : 58.92

बदायूं : 58.83

पीलीभीत : 66.93

chat bot
आपका साथी