Shortage of Antigen Kit in Bareilly : बहेड़ी सीएचसी में खत्म हो गई एंटीजन किट, अब नहीं हो पा रही कोरोना की जांच

Shortage of Antigen Kit in Bareilly स्थानीय सीएसची में एंटीजन किट की भारी किल्लत के चलते कोरोना प्रसार को रोकने के लिए लगातार टेस्ट की प्रक्रिया पर गहरा असर पड़ा है। पूरे सप्ताह में मुश्किल से एक दर्जन ही एंटीजन टेस्ट हो पाये है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 01:35 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 01:35 PM (IST)
Shortage of Antigen Kit in Bareilly : बहेड़ी सीएचसी में खत्म हो गई एंटीजन किट, अब नहीं हो पा रही कोरोना की जांच
आरटी पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट आने में आठ से दस दिन लग जा रहे है।

बरेली, जेएनएन।Shortage of Antigen Kit in Bareilly :  स्थानीय सीएसची में एंटीजन किट की भारी किल्लत के चलते कोरोना प्रसार को रोकने के लिए लगातार टेस्ट की प्रक्रिया पर गहरा असर पड़ा है। पूरे सप्ताह में मुश्किल से एक दर्जन ही एंटीजन टेस्ट हो पाये है। जबकि आरटी पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट आने में आठ से दस दिन लग जा रहे है। जिससे बिमारी से जूझ रहे लोगो को समय से इलाज मिलना मुश्किल होता जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार ने डीएम को पत्र लिखकर सीएचसी में तुरंत एंटीजन किट उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं भाजपा नगर उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता,पूर्व सभासद विकास गुप्ता ने भी एसडीएम को ज्ञापन देकर सीएसची में एंटीजन किट की व्यवस्था कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी