बरेली में पार्क की जमीन कब्जा कर बनाई दुकान, निगम ने लगाए लाल निशान

जगतपुर में कुछ लोगों ने नगर निगम के पार्क पर कब्जा कर वहां मिठाई की दुकान खोल ली है। शनिवार को नगर निगम की टीम वहां पहुंची तो दुकानदार समेत अन्य लोगों ने जमकर विरोध किया। काफी हंगामा होने के बावजूद निगम की टीम अवैध कब्जे वाले भाग पर लाल निशान लगाकर लौट आई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 08:20 PM (IST)
बरेली में पार्क की जमीन कब्जा कर बनाई दुकान, निगम ने लगाए लाल निशान
बरेली में पार्क की जमीन कब्जा कर बनाई दुकान, निगम ने लगाए लाल निशान

जागरण संवाददाता, बरेली: जगतपुर में कुछ लोगों ने नगर निगम के पार्क पर कब्जा कर वहां ज्वैलरी की दुकान खोल ली है। शनिवार को नगर निगम की टीम वहां पहुंची तो दुकानदार समेत अन्य लोगों ने जमकर विरोध किया। काफी हंगामा होने के बावजूद निगम की टीम अवैध कब्जे वाले भाग पर लाल निशान लगाकर लौट आई।

जगतपुर में आटा चक्की के पास नगर निगम का पार्क है। यहां कुछ लोगों ने कई साल पहले पार्क की जमीन को दबाकर उस पर भी निर्माण करा लिया। वहां दो मंजिला ज्वैलरी की दुकान खोल दी गई है। कुछ समय पहले नगर निगम कार्यकारिणी के सदस्यों ने पार्क की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत अधिकारियों से की थी। इस पर टीम ने वहां जाकर कब्जा हटाने का प्रयास किया। उस वक्त दुकानदार कोर्ट से स्टे आर्डर ले आए थे। अधिकारियों के मुताबिक दुकानदार कोर्ट में मुकदमा हार चुके हैं। इस कारण शनिवार को अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल के नेतृत्व में टीम मौके पर अतिक्रमण को चिह्नित करने गई। वहां पहुंचकर टीम ने नापजोख शुरू की तो दुकानदार समेत अन्य लोगों ने विरोध कर दिया। सभी हंगामा करने लगे। प्रवर्तन दल ने किसी तरह उन्हें हटाया। इसके बाद नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण पर लाल निशान लगा दिए। दुकान के आगे करीब 11 फीट और पीछे करीब 7.6 फीट अतिक्रमण चिह्नित किया गया। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल दुकानदार से खुद ही अतिक्रमण हटाने को कहा है। अगर नहीं हटाएंगे तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी