बरेली में हाईटेक होगी राइफल क्लब की शूटिग रेंज

शहर में जल्द अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिग रेंज तैयार की जाएगी। इससे शहर की प्रतिभाएं उभरेंगी और निशानेबाजी के क्षेत्र में युवाओं का एक प्लेटफार्म उपलब्ध होगा। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राइफल क्लब में शूटिग रेंज बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई है। जल्द राइफल क्लब का सुंदरीकरण शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:30 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:30 AM (IST)
बरेली में हाईटेक होगी राइफल क्लब की शूटिग रेंज
बरेली में हाईटेक होगी राइफल क्लब की शूटिग रेंज

जेएनएन, बरेली: शहर में जल्द अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिग रेंज तैयार की जाएगी। इससे शहर की प्रतिभाएं उभरेंगी और निशानेबाजी के क्षेत्र में युवाओं का एक प्लेटफार्म उपलब्ध होगा। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राइफल क्लब में शूटिग रेंज बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई है। जल्द राइफल क्लब का सुंदरीकरण शुरू होगा।

जिले की खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर राइफल क्लब की शूटिंग रेंज को हाईटेक बनाया जा रहा है। राइफल क्लब के सुंदरीकरण और आधुनिकीकरण के लिए 18 दिसंबर 2020 को सर्वप्रथम प्रस्ताव बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिग में रखा गया था। 26 मार्च 2021 को इस प्रोजेक्ट को निदेशक मंडल ने स्वीकृति दे दी। बुधवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में इस प्रस्ताव पर रकम खर्च करने की मंजूरी दे दी गई है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राइफल क्लब का विस्तार होगा। करीब 8,292 वर्ग मीटर भूमि पर 6.83 करोड़ रुपये की लागत से शूटिग रेंज तैयार होगी और उसके लिए उपकरण खरीदे जाएंगे। राइफल क्लब की रंगाई-पोताई, पुस्तकालय में नई पुस्तकें और पत्रिकाओं के साथ स्टडी रूम को भी आधुनिक रूप दिया जाएगा। इस राइफल क्लब में निशानेबाजी सीखने वाले बच्चों व युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। राइफल क्लब का प्रस्ताव बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक में मंजूर हो गया है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राइफल क्लब का सुंदरीकरण और निशानेबाजी के संसाधन मुहैया कराए जाएगे।

अभिषेक आनंद, सीईओ, बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी राइफल क्लब में ये होंगी सुविधाएं

- 50 मीटर आउटडोर शूटिग रेंज

- 25 मीटर आउटडोर शूटिग रेंज

- 10 मीटर इनडोर शूटिग रेंज

- खिलाड़ियों के लिए ड्राई एरिया और प्रैक्टिस एरिया

- कंट्रोल रूम और मीडिया रूम

- इक्विपमेंट सेंटर एंड आरमरी

- मेडिकल रूम व डोपिग एरिया

- प्रशासनिक क्षेत्र

- मीटिग रूम

- ज्यूरी रूम

- मल्टीपरपज एरिया

- वीआइपी लाउंज

chat bot
आपका साथी