RTO कार्यालय को परसाखेडा में शिफ्ट करना गलत Bareilly News

परिवहन विभाग और बरेली ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर में नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 10:01 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 05:58 PM (IST)
RTO कार्यालय को परसाखेडा में शिफ्ट करना गलत Bareilly News
RTO कार्यालय को परसाखेडा में शिफ्ट करना गलत Bareilly News

जेएनएन, बरेली : परिवहन विभाग और बरेली ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर में नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। परिवहन विभाग का दफ्तर परसाखेड़ा में शिफ्ट किए जाने की योजना को ट्रांसपोर्टरों ने गलत बताया।

बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल ने विधायक ने कहा कि वह ट्रांसपोर्ट नगर में ही संभागीय परिवहन कार्यालय(आरटीओ) निश्शुल्क खोले जाने के लिए बीडीए उपाध्यक्ष और कमिश्नर से मिलेंगे। नेत्र परीक्षण शिविर में विधायक ने आंख चेक कराकर शिविर की शुरूआत की।

ट्रक चालक और खलासी की जांच में 137 की नजर कमजोर निकलीं। इस दौरान आरटीओ प्रशासन डॉ.अनिल कुमार, आरटीओ प्रवर्तन जयशंकर तिवारी, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आरपी सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन जेपी गुप्ता, एसोसिएशन के पदाधिकारी अमरजीत सिंह बक्शी, शोभित सक्सेना, दानिश जमाल, हाजी शोएब खान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी