Shahjahanpur Weather Update : शाहजहांपुर में 12 घंटे में हुई 65.5 मिमी बारिश, मौसम हुआ खुशगवार, खिले अन्नदाताओं के चेहरे

Shahjahanpur Weather Update शाहजहांपुर बुधवार की सुबह अन्नदाताओं के लिए खुशहाली का तोहफा लेकर आई। बुधवार शाम से आसमान में छाए बादल आधी रात बाद झमाझम बरसे। सुबह 700 बजे तक बारिश का आंकड़ा 63.5 मिलीमीटर पर पहुंच गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 08:54 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 08:54 AM (IST)
Shahjahanpur Weather Update : शाहजहांपुर में 12 घंटे में हुई 65.5 मिमी बारिश, मौसम हुआ खुशगवार, खिले अन्नदाताओं के चेहरे
Shahjahanpur Weather Update : शाहजहांपुर में 12 घंटे में हुई 65.5 मिमी बारिश, मौसम हुआ खुशगवार, खिले अन्नदाताओं के चेहरे

बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur Weather Update : शाहजहांपुर बुधवार की सुबह अन्नदाताओं के लिए खुशहाली का तोहफा लेकर आई। बुधवार शाम से आसमान में छाए बादल आधी रात बाद झमाझम बरसे। सुबह 7:00 बजे तक बारिश का आंकड़ा 63.5 मिलीमीटर पर पहुंच गया। इससे धान गन्ना समेत सभी फसलों को फायदा पहुंचा है। सिंचाई खर्च बचने से किसानों के चेहरे भी खिल उठे। मौसम विज्ञानियों ने कल शुक्रवार को बूंदाबांदी व इसके बाद हल्की बारिश की संभावना जताई है।

बुधवार बुधवार शाम 3:45 बजे बारिश शुरू हुई आधे घंटे के भीतर 18.5 मिलीमीटर बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया। इसके बाद बारिश थम गई । लेकिन आधी रात के बाद मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में छाए बादल तेज गरज के साथ झमाझम बरसे। इससे उम्मीद के मुताबिक बारिश हुई। कृषि विज्ञान केंद्र स्थित ग्रामीण कृषि इकाई की वेधशाला में 12 घण्टे के भीतर 63.5 मिमी बारिश का आंकड़ा दर्ज किया गया।शहरी क्षेत्र में कड़क के साथ एक पेड़ पर बिजली भी गिरी।इससे पास पड़ोस के मकान हिल गए।

मौसम विज्ञानी डॉ रोवित कुमार के अनुसार अगले पांच दिनों में भी उमस के बीच बूंदाबांदी होती रहेगी। जिला कृषि अधिकारी डॉ सतीश पाठक ने बारिश को फसलों के लिए संजीवनी बताया । कहा कि इससे जनपद मैं करोड़ों का सिंचाई खर्च बच गया है।

नाला बनी सड़के, आवागमन प्रभावित

बारिश से नाले नालियां उफनाकर सड़कों पर आ गए । इससे आवागमन प्रभावित रहा । शहर के बिजलीपुरा अंटा, टाउनहॉ, हददफ़ चौकी, सद्दाम बाबूजई आदि मुहल्लों में जलभराव से लोग परेशान रहे । कई घरों में भी पानी प्रवेश कर गया। इससे लोग परेशान रहे। 

chat bot
आपका साथी