Shahjahanpur Weather News : झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, दो दिन नम रहेगा मौसम, मिलेगी गर्मी से राहत

Shahjahanpur Weather News मौसम का मिलाज पल पल बदलता रहा। सुबह धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई। दोपहर में तेज धूप से पारा 25.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शाम पांच बजे मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:57 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:57 AM (IST)
Shahjahanpur Weather News : झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, दो दिन नम रहेगा मौसम, मिलेगी गर्मी से राहत
Shahjahanpur Weather News : झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, दो दिन नम रहेगा मौसम, मिलेगी गर्मी से राहत

बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur Weather News : शाहजहांपुर में मंगलवार को मौसम का मिलाज पल-पल बदलता रहा। सुबह धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई। दोपहर में तेज धूप से पारा 25.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शाम पांच बजे मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया। इसके बाद खुदागंज, कटरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में इंद्रधनुषी छटा के बीच झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले चार दिन के भीतर बदायूं में हल्की फुहार तथा पीलीभीत व बरेली में बूंदाबांदी की संभावना होगी।

इस तरह बदले मौसत के तेवर

मंगलवार सुबह बादलो के बीच सूर्यदेव प्रकट हुए। दोपहर में पारा 35.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अपराह्न बादल घिर गए। मौसम विभाग ने शाम पांच बजे शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहदराइच समेत संबंधित जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया। आधे घंटे बाद ही मौसम के तेवर बदलने शुरू हो गए। रात सात बजे तक तेज हवा के साथ बंडा, खुटार, खुदागंज, कटरा आदि क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम खुशगवार हो गया।

चार दिन तक मंडल में नम रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में 15 से 18 सितंबर तक का हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 15 व 16 को मंडल में शाहजहांपुर और बदायूं में हल्की बारिश के आसार है। जबकि पीलीभीत व बरेली में कही फुहार तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

मंडल में से 15 से 18 सितंबर तक संभावित बारिश (मिमी में) पर एक नजर

दिनांक : शाहजहांपुर - बदायूं - पीलीभीत - बरेली

15 सितंबर : 12.8 - 9.9 - 3.5 - 4.7

16 सितंबर : 13.4.- 12.2 -8.0 - 9.3

17 सितंबर : 8.3 - 8.0 - 9.4 - 8.2

18 सितंबर : 9.4 - 9.3 - 9.4 - 8.4

मौसम का मिजाज पल पल बदल रहा है। मंगलवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की तेज चमक के साथ बारिश हुई। आगामी चार दिनों तक मंडल में शहजहांपुर में हल्की बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में अपेक्षाकृत कम बारिश होगी। इस दौरान तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। डा. रोवित कुमार, मौसम विज्ञानी, ग्रामीण कृषि मौसम इकाई कृषि विज्ञान केंद्र शाहजहांपुर

chat bot
आपका साथी