Shahjahanpur TUV-Bike Accident Case : पांच की मौत के बाद टूटी प्रशासन की नींद, डीएम ने जारी किए सड़क की मरम्मत के आदेश

Shahjahanpur TUV-Bike Accident Case दिल्ली-शाहजहांपुर राज्य राजमार्ग पर शुक्रवार को गडढे के कारण हुए हादसे में पांच लोगों की जान जाने के बाद आखिर प्रशासन की नींद टूटी। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कड़े शब्दों में जर्जर मार्गों की मरम्मत के निर्देश दिए है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:43 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:43 PM (IST)
Shahjahanpur TUV-Bike Accident Case : पांच की मौत के बाद टूटी प्रशासन की नींद, डीएम ने जारी किए सड़क की मरम्मत के आदेश
Shahjahanpur TUV-Bike Accident Case : पांच की मौत के बाद टूटी प्रशासन की नींद

बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur TUV-Bike Accident Case :  दिल्ली-शाहजहांपुर राज्य राजमार्ग पर शुक्रवार को गडढे के कारण हुए हादसे में पांच लोगों की जान जाने के बाद आखिर प्रशासन की नींद टूटी। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कड़े शब्दों में जर्जर मार्गों की मरम्मत के निर्देश दिए है। उन्होंने इसकी रिपोर्ट भी मांगी है। गड्ढों को भरवाकर आवागमन को बेहतर बनाने की हिदायती दी है।

जलालाबाद ढ़ाई रोड राज्य मार्ग संख्या 163 पर कार के मोपेड व बाइक में टक्कर मारने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। गड्ढायुक्त बदहाल सड़क की वजह से घटना होने के बाद डीएम ने लोक निर्माण विभाग, मंडी परिषद, गन्ना परिषद, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा आदि कार्यदायी संस्थाओं को सड़क मरम्मत के दिशा निर्देश जारी कर दिए है।

सड़क मरम्मत के बाद घटना स्थल पर सुरक्षात्मक बोर्ड लगा

लाेक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी ने सड़क मरम्मत के लिए हादसा स्थल पर गैंग लगा दी है। शनिवार को गैंग ने बारिश से बदहाल सड़क की मरम्मत की। सहायक अभिंयता जितेद्र कुमार ने सुरक्षात्मक बोर्ड भी लगवाने की बात कही।

हादसा स्थल की सड़क की मरम्मत करा दी गई है। अन्य सभी संबंधित सड़कों के गड्ढे भरवाए जा रहे है। जलभराव वाले क्षेत्रों में मिट्टी से गड्ढे भरवाए जाएंगे। राजेश चौधरी अधिशासी अभिंयता, निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग

सड़कों की मरम्मत के लिए सभी कार्यदायी संस्थाओं को डीएम ने दिशा निर्देश जारी किए गए है। निरीक्षण में यदि सड़क पर गड्ढे मिले तो संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रामसेवक द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन

chat bot
आपका साथी