Shahjahanpur Panchayat Chunav Voting News : शाहजहांपुर की छह ग्राम पंचायतों 73.66 फीसद हुआ मतदान

Shahjahanpur Panchayat Chunav शाहजहांपुर जनपद की छह ग्राम पंचायतों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। बूथों पर लंबी कतारें लगी है। शाम पांच बजे तक 73.66 फीसद मतदान हुआ है। एसडीएम तथा संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:37 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:47 PM (IST)
Shahjahanpur Panchayat Chunav Voting News : शाहजहांपुर की छह ग्राम पंचायतों 73.66 फीसद हुआ मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान छह प्रत्याशियों की मौत की वजह से 29 अप्रैल का मतदान स्थगित हो गया था।

बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur Panchayat Chunav : शाहजहांपुर जनपद की छह ग्राम पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो गया है। बूथों पर लंबी कतारें लगी रही। शाम पांच बजे तक 73.66 फीसद मतदान हुआ। इस दाैरान एसडीएम तथा संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान छह प्रत्याशियों की मौत की वजह से 29 अप्रैल का मतदान स्थगित हो गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोबारा नामांकन के बाद नौ मई को मतदान की तिथि नियत की। रविवार सुबह जलालाबाद के मऊ शाहजहांपुर, गुनारा, जैतीपुर की ग्राम पंचायत अगरौली, निगाेही की भरतापुर तथा पुवायां की आवा दुर्गेया में ग्राम प्रधान पद के मतदान के लिए लंबी कतारें लग गई। भावलखेड़ा में 76.70, जलालाबाद में 62, पुवायां में 75, जैतीपुर ब्लाक में 78.92 तथा निगाेही ब्लाक की ग्राम पंचायत में 75.66 मतदान हुआ।

आवा दुगईया में 16.38 फीसद मतदान

आवां दुगईया गांव में प्रधान पद के मतदान के लिए लंबी कतारें लगी है। सुबह नौ बजे तक यहां 16.38 फीसद मतदान हो चुका था। ग्राम पंचायत में 1544 मतदाता है और यहां से पांच प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। एसडीएम सतीश चंद्र ने मतदान केंद्र का निरीक्षण भी किया।

जलालाबाद में 24 फीसद मतदान

विकासखंड की ग्राम पंचायत मऊ शाहजहांपुर तथा ग्राम पंचायत गुनारा में मतदान के लिए लंबी कतारें लगी है। यहां सुबह नौ बजे तक 24 फीसद मतदान हो चुका था। एसडीएम सौरभ भट्ट ने बूथों का निरीक्षण किया।

कनेंग में 25.75 फीसद पड़े वोट

रोजा ब्लाक भावलखेड़ा की कनेंग ग्राम पंचायत में कड़ी सुरक्षा के मतदान हो रहा है। यहां सुबह नौ बजे तक 25.75 फीसद मतदान हो चुका है। संवेदनशील प्लस में शामिल ग्राम पंचायत प्रधान के लिए नौ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। एसडीएम दशरथ कुमार ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी