Shahjahanpur Mishap : सेवानिवृत्ति के दिन हुआ दुखद हादसा, ट्रेन से कटकर हुई पीडब्ल्यूडी कर्मी की मौत

Shahjahanpur Mishap शाहजहांपुर में अपने सेवानिवृत्त समारोह में शामिल होने जा रहे हरदोई के पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की शनिवार सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ट्रेन पर चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया जिससे ट्रेन के नीचे आ गए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:58 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:58 AM (IST)
Shahjahanpur Mishap : सेवानिवृत्ति के दिन हुआ दुखद हादसा, ट्रेन से कटकर हुई पीडब्ल्यूडी कर्मी की मौत
Shahjahanpur Mishap : सेवानिवृत्ति के दिन ट्रेन से कटकर पीडब्ल्यूडी कर्मी की मौत

बरेली, जेएनएन। शाहजहांपुर में अपने सेवानिवृत्त समारोह में शामिल होने जा रहे हरदोई के पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की शनिवार सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ट्रेन पर चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया, जिससे ट्रेन के नीचे आ गए। 

सदर थाना क्षेत्र के लाला तेली बजरिया मुहल्ला निवासी संतराम सक्सेना हरदोई में पीडब्ल्यूडी में मेट के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को वह सेवानिवृत्त हो रहे थे। दोपहर में उनका हरदोई स्थित कार्यालय में विदाई समारोह था। संतराम सुबह करीब आठ बजे किसान एक्सप्रेस से हरदोई जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। प्लेटफार्म नंबर एक पर आई किसान एक्सप्रेस में चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया और वह पटरियों पर गिर गए। उनके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। जीआरपी ने जेब में मिले कार्ड के आधार पर स्वजन को सूचना दी। जिसके बाद संतराम के बेटे दीपक ने वहां पहुंचकर शिनाख्त की।  

chat bot
आपका साथी