Shahjahanpur Medical College : शाहजहांपुर मेडिकल कालेज की स्टाफ नर्स समेत डेंगू के मिले दो मरीज

Shahjahanpur Medical College चौबीस घंटे में जिले में डेंगू के दो मरीज मिले हैं जिनमें राजकीय मेडिकल कालेज की स्टाफ नर्स भी शामिल हैं। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद दोनों को घर पर ही आराम करने की सलाह दी गई है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 05:52 PM (IST)
Shahjahanpur Medical College : शाहजहांपुर मेडिकल कालेज की स्टाफ नर्स समेत डेंगू के मिले दो मरीज
Shahjahanpur Medical College : शाहजहांपुर मेडिकल कालेज की स्टाफ नर्स समेत डेंगू के मिले दो मरीज

बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur Medical College : चौबीस घंटे में जिले में डेंगू के दो मरीज मिले हैं, जिनमें राजकीय मेडिकल कालेज की स्टाफ नर्स भी शामिल हैं। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद दोनों को घर पर ही आराम करने की सलाह दी गई है।

जकीय मेडिकल कालेज की स्टाफ नर्स एल्विना जॉन को तीन दिन से बुखार आ रहा था। दो दिन पहले उन्होंने मेडिकल कालेज में ही खून की जांच कराई थी। तब रिपोर्ट सामान्य निकली थी। उपचार के बाद भी बुखार कम नहीं हुआ। तो सोमवार को उन्होंने एक निजी अस्पताल की लैब में खून की जांच कराई जिसमें डेंगू की पुष्टि निकला। मेडिकल कालेज किे वरिष्ठ फिजिशियन डा. एमएल अग्रवाल ने दवा देने के साथ ही घर में आराम करने की सलाह दी।

वहीं मेडिकल कालेज कालोनी परिसर में रह रहे एक स्वास्थ्यकर्मी के रिश्तेदार लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ थाना के कस्बा निवासी सागर कुमार सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे है। 15 दिन से उन्हें बुखार आ रहा है। लखीमपुर में जब उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो रिश्तेदार ने शाहजहांपुर बुला लिया। रविवार को जब उनके खून की जांच कराई तो डेंगू की पुष्टि हुई। वह भी घर पर ही आराम कर रहे हैं।

डेंगू के मरीज मिले है। दोनों की हालत सामान्य है। मेडिकल कालेज में सभी व्यवस्थाएं पूरी है। अगर जरूरत पड़ी तो भर्ती कराकर उपचार कराया जाएगा।

डा. एयूपी सिन्हा, सीएमएस राजकीय मेडिकल कालेज

chat bot
आपका साथी