Shahjahanpur High Voltage Drama : शाहजहांपुर में युवकों का हाईवोल्टेज ड्रामा, टॉवर पर चढ़कर की मंदिर के पुजारी को हटाने की मांग, जानिए आगे क्या हुआ

Shahjahanpur High Voltage Drama यूपी के शाहजहांपुर में धार्मिक स्थल के पुजारी को मंदिर से हटाने की मांग को लेकर दो युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गए। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलते ही युवकों के परिजन सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 10:57 AM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 10:57 AM (IST)
Shahjahanpur High Voltage Drama : शाहजहांपुर में युवकों का हाईवोल्टेज ड्रामा, टॉवर पर चढ़कर की मंदिर के पुजारी को हटाने की मांग, जानिए आगे क्या हुआ
Shahjahanpur High Voltage Drama : शाहजहांपुर में युवकों का हाईवोल्टेज

बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur High Voltage Drama : यूपी के शाहजहांपुर में धार्मिक स्थल के पुजारी को मंदिर से हटाने की मांग को लेकर दो युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गए। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलते ही युवकों के परिजन सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने समझा-बुझाकर एक युवक को टाॅॅवर से नीचे उतार लिया। जबकि दूसरा युवक मांग पूरी करने के बाद ही टावर से नीचे उतरने की जिद पर अड़ा है। हालांकि पुलिस समझाने की काेशिश कर रही है। 

जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांधीनगर मुहल्ला निवासी निमेश बाबू अपने साथी विशाल उर्फ कल्लू के साथ रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे मुहल्ले में ही लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गए। जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह मौके पर पहुंच गए। दाेनों युवकों को टावर से नीचे उतारने का प्रयास किया तो निमेश बाबू ने एक पर्चे पर अपनी मांगे लिखकर नीचे फेंकी।

जिसमे मुहल्ले में स्थित दुर्गा मंदिर पर तैनात पुजारी आलाेक मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए है। कहा पुजारी मंदिर पर आने वाले धन का बंदर बाट कर रहे है। इसके अलावा दो साल मंदिर पर तैनात पुजारी सर्वेश जोशी को मंदिर कमेटी ने साजिश के तहत हटा दिया था। दोनों युवक सर्वेश जाेशी को दोबारा तैनात कराने की मांग कर रहे है। पुलिस ने दोनों युवकों के स्वजन को मौके पर बुलाया। जिसके बाद विशाल उर्फ कल्लू टावर से नीचे उतर आया। जबकि निमेश को पुलिस उतारने का प्रयास कर रही है।

पुजारी सर्वेश जोशी की लगातार शिकायत मिल रही थी जिस वजह से हटाया गया था। मौजूदा पुजारी पर जो आरोप लगे है उसकी जांच कराई जाएगी। सत्यकुमार, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष

एक युवक को समझा-बुझाकर टावर से नीचे उतार लिया गया है। दूसरे युवक से बात की जा रही है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष से भी वार्ता की जाएगी।कमल सिंह, प्रभारी निरीक्षक

chat bot
आपका साथी