Shahjahanpur DM Action News : शाहजहांपुर डीएम ने की सख्त कार्रवाई, 13 अपराधियों को किया जिला बदर

Shahjahanpur DM Action News शाहजहांपुर में गोकशी व अन्य आपराधिक घटनाओं में लिप्त 13 अपराधियों को डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने जिला बदर कर दिया है। उन्होंने इन सभी को छह माह तक जिले की सीमा से बाहर रहने के आदेश दिए हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:36 PM (IST)
Shahjahanpur DM Action News : शाहजहांपुर डीएम ने की सख्त कार्रवाई, 13 अपराधियों को किया जिला बदर
Shahjahanpur DM Action News : शाहजहांपुर डीएम ने की सख्त कार्रवाई

बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur DM Action News : शाहजहांपुर में गोकशी व अन्य आपराधिक घटनाओं में लिप्त 13 अपराधियों को डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने जिला बदर कर दिया है। उन्होंने इन सभी को छह माह तक जिले की सीमा से बाहर रहने के आदेश दिए हैं।

डीएम ने बताया कि गोकशी व अन्य आपराधिक कार्यों में मदनापुर के पंखाखेड़ा निवासी शैरूपा, इसी गांव के शमशेर को जिला बदर करने की कार्रवाई की है। अवैध शराब बनाने व बेचने के आरोपित खुटार के मुहल्ला नरायनपुर निवासी कल्लू, कांट के सफ्त्यारा गांव निवासी संतोष, सिकंदरपुर गांव निवासी लालाराम, मदनापुर के लेही पिपरिया गांव निवासी शिवकुमार को छह माह तक जिले से बाहर कर दिया गया है।

इनके अलावा रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के रौसर कोठी निवासी राजकुमार, कांट के मरैना गांव निवासी हरवीर, सदर बाजार क्षेत्र के मुहल्ला हाथीथान निवासी गाजी खां उसके भाई गौस खां, जलालाबाद के बारह पत्थर निवासी दर्शन, बंडा के बंडी गांव निवासी कमल किशोर, जैतीपुर के बंथरी गांव निवासी राकेश को जिला बदर किया गया है। डीएम ने बताया कि छह माह में ये लोेग बिना पूर्व अनुमति जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी