Shahjahanpur Dangal 2021 : अखाड़े में पहलवानों ने दांव पेंच से जीता लाेगाें का दिल, प्रतिद्वंदियाें काे दी पटखनी, किया मनाेरंजन

Shahjahanpur Dangal 2021 खुदागंज के अकबरपुर गांव मे शुक्रवार को आयोजित कुश्ती (दंगल) प्रतियोगिता में दांव आजमाने के लिए दूर दराज से आए कई पहलवान अखाड़े में उतरे। उन्होंने रोमांचक मुकाबले में अपने जौहर दिखाए। इस दौरान बच्चों ने भी शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन कर शक्ति को आजमाया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:41 PM (IST)
Shahjahanpur Dangal 2021 : अखाड़े में पहलवानों ने दांव पेंच से जीता लाेगाें का दिल, प्रतिद्वंदियाें काे दी पटखनी, किया मनाेरंजन
Shahjahanpur Dangal 2021 : अखाड़े में पहलवानों ने दांव पेंच से जीता लाेगाें का दिल

बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur Dangal 2021 : खुदागंज के अकबरपुर गांव मे शुक्रवार को आयोजित कुश्ती (दंगल) प्रतियोगिता में दांव आजमाने के लिए दूर दराज से आए कई पहलवान अखाड़े में उतरे। उन्होंने रोमांचक मुकाबले में अपने जौहर दिखाए। इस दौरान बच्चों ने भी शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन कर शक्ति को आजमाया। अकबरपुर गांव के आयोजित दंगल में पहलवानों के मुकाबले को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी। कुश्ती जीतने वाले पहलवानों को इनाम की घोषणा भी की गई है।

शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ दंगल

दंगल से पूर्व शुक्रवार को पूर्व प्रधान लालबहादुर गंगवार के नेतृत्व में अकबरपुर गांव में ठाकुर जी महाराज भगवान हरिकृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई। अपराह्न एक बजे भूमि पूजन से कुश्ती का शुभारंभ हुआ।

अकबरपुर गांव के पहलवान ने बदायूं के पहलवान को दी शिकस्त

अकबरपुर गांव के पहलवान कल्लू का बदायूं से आए राहुल पहलवान से रोमांचक मुकाबला हुआ। बीस मिनट के रोमांचक मुकाबले में अकबरपुर के कल्लू पहलवान ने बदायूं के राहुल पहलवान को पटखनी दी। बाद में कल्लू को बदायूं के परवेज पहलवान ने कड़े मुकाबले में पटखनी दे दी। कल्लू पहलवान को शिकस्त देने के बाद परवेज ने कांट के प्रवेंद्र को भी शिकस्त देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

बच्चों के बीच भी राेमांचक मुकाबला

दंगल में कूदे आधा दर्जन बच्चाे के बीच भी रोमांचक मुकबाल हुआ। दर्शकों को कुश्ती के दांव पेंच दिखाते हुए बाल पहलवानों ने इनाम झटके। वीर बहादुर गंगवार, कृष्ण पाल सिंह, सुखविंदर सिंह, शिवकुमार, हैप्पी गंगवार, मास्टर हरीश कुमार आदि का पूर्व प्रधान लाल बहादुर गंगवार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया

chat bot
आपका साथी