Shahjahanpur Crime : शाहजहांपुर में सुबह हुई ग्रामीण की मौत, शाम काे लगाया हत्या का आरोप

यूपी के शाहजहांपुर के जलालाबाद में ग्रामीण की माैत पर परिजनाें ने जमकर हंगामा किया। परिजनाें काे जहां उक्त युवक शव खाली घर में चारपाई पर पड़ा मिला। वहीं उन्होंने शव का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए एक ग्रामीण पर हत्या करने का आराेप लगाया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:52 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:52 PM (IST)
Shahjahanpur Crime : शाहजहांपुर में सुबह हुई ग्रामीण की मौत, शाम काे लगाया हत्या का आरोप
Shahjahanpur Crime : शाहजहांपुर में सुबह हुई ग्रामीण की मौत, शाम काे लगाया हत्या का आरोप

बरेली, जेएनएन। यूपी के शाहजहांपुर के जलालाबाद में ग्रामीण की माैत पर परिजनाें ने जमकर हंगामा किया। परिजनाें काे जहां उक्त युवक शव खाली घर में चारपाई पर पड़ा मिला। वहीं उन्होंने शव का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए एक ग्रामीण पर हत्या करने का आराेप लगाया। हालांकि मामले में पुलिस ने परिजनाें काे समझा बुझाकर शांत करा दिया। 

मामला क्षेत्र के ग्राम सैंजना निवासी अधिकपाल ने बताया कि शुक्रवार को गांव का ही एक व्यक्ति उनकी मां छोटी बिटिया को शराब पीकर गाली दे रहा था। विरोध करने पर उनका उससे झगड़ा हो गया। अधिकपाल ने बताया कि शनिवार को वह थाने तहरीर देने पहुंचे तो पुलिस ने बैठा लिया। उनकी बहन अंजलि मकान से कुछ दूर दूसरे मकान में गई तो वहां पिता सूरजपाल मृत मिले। अधिकपाल उस समय तो घर चले गए।

उन्हाेंने शाम में विवाद करने वाले व्यक्ति पर पिटाई कर पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार से इन्कार कर दिया, जिस पर पुलिस गांव पहुंची। अधिकपाल ने बताया कि उसके पांच भाई दिल्ली में मजदूरी करते हैं। उनके आने के बाद ही वह आगे कोई कार्रवाई करेंगे। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि सूरजपाल बीमार रहते थे। उनकी मौत बीमारी से होने की आशंका है। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो स्वजन ने इन्कार कर दिया। 

chat bot
आपका साथी