शाहजहांपुर कारोबारी के हत्यारों को पुलिस ने पकड़ा, हत्या के बाद रूपए लेने घर पहुंचा था मुख्य हत्यारोपित

Shahjahanpur Businessman Killers Arrest News शाहजहांपुर में सीमेंट व टायल्स व्यापारी की हत्या करने वाले दोनों आरोपिताें काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दाेनाें आराेपिताें काे उस वक्त दबाेच लिया जब हत्या करने के बाद मुख्य आरोपित रुपये लेने अपने घर पहुंचा था।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:12 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:12 AM (IST)
शाहजहांपुर कारोबारी के हत्यारों को पुलिस ने पकड़ा, हत्या के बाद रूपए लेने घर पहुंचा था मुख्य हत्यारोपित
शाहजहांपुर कारोबारी के हत्यारों को पुलिस ने पकड़ा, हत्या के बाद रूपए लेने घर पहुंचा था मुख्य हत्यारोपित

बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur Businessman Killers Arrest News : शाहजहांपुर में सीमेंट व टायल्स व्यापारी की हत्या करने वाले दोनों आरोपिताें काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस ने दाेनाें आराेपिताें काे उस वक्त दबाेच लिया, जब हत्या करने के बाद मुख्य आरोपित रुपये लेने अपने घर पहुंचा था। पुलिस ने आराेपिताें के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के घूरनतलैया मुहल्ला निवासी सीमेंट व टायल्स व्यापारी मनीष कपूर शनिवार देर रात करीब दस बजे चौक कोतवाली क्षेत्र के ही केरूगंज में होटल पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मनीष के भाई रवि कपूर ने कोतवाली क्षेत्र के ही रोशनगंज विसरात मुहल्ला निवासी रूबल यादव व सदर थाना क्षेत्र के तारीन बहादुरगंज मुहल्ला निवासी उसके दोस्त मोहब्बत अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने रविवार सुबह दोनों को हनुमतधाम के नये पुल के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। रूबल के पिता फूल सिंह यादव भाजपा नेता रहे है। हालांकि उनकी डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है। पूछताछ के दौरान रूबल ने बताया कि मोहब्बत अली के साथ होटल पर खाना खाने गए थे। जहां मनीष से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर मोहब्बत अली ने गोली मारने के लिए उकसाया था।

हत्या करने के बाद जब जिले से भागने का प्रयास किया तो दोनों के पास रुपये नहीं थे। ऐसे में रविवार सुबह रूबल अपने घर रुपये लेने गया था। पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना की जानकारी होने पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी देर रात ही राजकीय मेडिकल कालेज पहुंच गए थे। एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि दोनों ने हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा। 

chat bot
आपका साथी