बिना वर्दी के ड्यूटी पर आने वाले चालक-परिचालकों पर कसेगा शिकंजा

रोडवेज में अब चालक-परिचालकों को बिना वर्दी के आने पर दो सौ रुपये जबकि बाइपास से बस गुजारने पर एक हजार रुपये जुर्माना लगेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने अनियमित और गैर जिम्मेदार चालक-परिचालकों के खिलाफ अभियान चलाने और जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं।

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:30 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:30 PM (IST)
बिना वर्दी के ड्यूटी पर आने वाले चालक-परिचालकों पर कसेगा शिकंजा
बिना वर्दी के ड्यूटी पर आने वाले चालक-परिचालकों पर कसेगा शिकंजा

बरेली, जेएनएन: रोडवेज में अब चालक-परिचालकों को बिना वर्दी के आने पर दो सौ रुपये जबकि बाइपास से बस गुजारने पर एक हजार रुपये जुर्माना लगेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने अनियमित और गैर जिम्मेदार चालक-परिचालकों के खिलाफ अभियान चलाने और जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज बरेली रीजन आरके त्रिपाठी ने बताया कि चालक-परिचालकों की कई शिकायते मिल रही थी कि बसों के चालक-परिचालक बिना वर्दी के रहते है। ऐसे में उन्हें पहचानने में दिक्कत होती है। जबकि हाथ देने पर भी रोडवेज की बसों को रोका नहीं जाता है। आरएम ने बताया कि निगम की ओर से प्रत्येक वर्ष चालक-परिचालकों को दो जोड़ी वर्दी का कपड़ा दिया जाता है। इसके बाद भी बिना वर्दी के आना गलत है। सभी बसों को शहरों के अंदर से लेकर आने व किसी भी बस को बाइपास से न ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके चालक-परिचालक नहीं मान रहे हैं। अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी