बरेली में चोक हुई सीवर लाइन, बिगड़े हालात, परेशान हाे रहे लोग

कालीबाड़ी क्षेत्र में नई सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसमें पुरानी सीवर लाइन या तो तोड़ दी गई या उनकी निकासी के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। हालात यह है कि पुरानी सीवर लाइन का पानी जमीन के अंदर जा रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 12:15 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 12:15 PM (IST)
बरेली में चोक हुई सीवर लाइन, बिगड़े हालात, परेशान हाे रहे लोग
बरेली में चोक हुई सीवर लाइन, बिगड़े हालात, परेशान हाे रहे लोग

बरेली, जेएनएन। कालीबाड़ी क्षेत्र में नई सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसमें पुरानी सीवर लाइन या तो तोड़ दी गई या उनकी निकासी के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। हालात यह है कि पुरानी सीवर लाइन का पानी जमीन के अंदर जा रहा है। कई जगह गंदा पानी सड़कों के ऊपर आ रहा है। ऐसे में क्षेत्र के तमाम लोग परेशान हैं।

जल निगम श्यामगंज से ट्रंक सीवर लाइन की खोदाई करता आ रहा है।

खोदाई कालीबाड़ी होते हुए बरेली कॉलेज गेट तक पहुच चुकी है, उसके आगे नगर निगम कार्यालय से अयूब खां चौराहे होते हुए चौपुला वाले रास्ते तक बिछाई जा रही है। कालीबाड़ी में सड़क खोदाई के कारण पुरानी ट्रंक सीवर लाइन टूट गयी है या कई जगह से बंद हो गयी है। इससे सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर या तो सड़कों पर आ गया या फिर घरों की नींव में जा रहा है। जल निगम की अनदेखी की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। सिकलापुर के लोगों ने तो विरोध शुरू कर दिया है। वहां मैनहोल से सीवर की गंदगी निकलने लगी है। रास्तों पर गंदा पानी जमा हो रहा है।

जल निगम ने जल्द ही पुरानी सीवर लाइन निकासी का विकल्प नहीं तलाशा तो हालात बिगड़ जाएंगे। उन्हें पत्र दिया गया है। तारेश्वर पांडेय, सहायक अभियंता जलकल विभाग

 

chat bot
आपका साथी